*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर होगा भोपाल में पत्रकारों का संगम, डॉ. जाकिर शेख*
*16 नवंबर को राजधानी भोपाल में होगा संगोष्ठी ओर पत्रकार सम्मान समारोह, डॉ. श्री खालिद कैंस*
*भोपाल/* प्रेस दिवस के अवसर पर आगामी 16 नवंबर को स्थानीय 9 मसाला रेस्टोरेंट एमपी नगर में संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। पत्रकार सुरक्षा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के छठे स्थापना दिवस के साथ ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न किया जाना सुनिश्चित किया गया है। चूके पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकार सम्मिलित होंगे। प्रदेश के राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों सहित पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। संगठन की राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप मुंबई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह के आयोजक तथा संगठन के राष्ट्रीय सचिव महफूज खान के संयोजन में “वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एंव संरक्षण की आवश्यकता” जैसे गंभीर विषय पर पत्रकार संगोष्ठि एंव पत्रकार सम्मान समारोह दिनांक 16 नवंबर 2024, सायं 04 बजे से रात 08 बजे तक, 09 मसाला रेस्टोरेन्ट महाराणा प्रताप नगर डी बी मॉल के पीछे भोपाल मध्यप्रदेश में संपन्न होगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘उपमुख्यमंत्री’ राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश शासन रहेंगे। वही विशिष्ट अतिथि गण के रूप में ‘आईएएस’ डॉ अशोक कुमार भार्गव, अध्यक्ष,नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण , ‘आईएएस’ श्री तरुण भटनागर, उप सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्य प्रदेश शासन, ‘आईएएस’ श्री डॉ. सुदाम खांडे, आयुक्त जन संपर्क संचालनालय भोपाल, श्री अंशुल गुप्ता संचालक जन संपर्क संचालनालय भोपाल, श्री डीसी सागर ‘अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक’ कंप्लेन, ‘आईएएस’ श्री ललित दाहिमा सचिव जेल विभाग मध्य प्रदेश शासन भी उपस्थित रहेंगे। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि ‘विधायक’ श्री आरिफ मसूद मध्य विधानसभा भोपाल के साथ ही डॉ. विजय कुमार चौधरी, ‘पूर्व न्यायधीश’ दीपक खरे अध्यक्ष जिला बार एसोशिएशन भोपाल, ‘आईएएस’ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(कानून व्यवस्था) भोपाल, ‘आईपीएस’ श्री पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय मुख्यालय भोपाल, श्री रियाज़ इकबाल ‘डीसीपी’ जोन 3 भोपाल, श्री जितेंद पंवार डीसीपी जोन 4 भोपाल, ‘पुलिस अधीक्षक’ श्री निश्चल झारिया जिला बैतूल, के साथ ही’आईपीएस’ महान श्री भारत सागर ‘पूर्व डीजीपी’ पीटीआरआई रिटायर्ड, ‘आईपीएस’ श्री आई.पी कुलश्रेष्ठ पूर्व आईजीपी ‘सीआईडी’ पुलिस विभाग, ‘आईएएस’ श्री ब्रजमोहन शर्मा पूर्व कमिश्नर ग्वालियर संभाग उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति महफूज खान शहडोल राष्ट्रीय सचिव प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स तथा शाहाब मालिक भोपाल राष्ट्रीय सचिव डिजिटल मीडिया विभाग प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स
16/11/2024 को राजधानी भोपाल संगोष्ठी ओर पत्रकार सम्मान समारोह मे जानकारी दी जाएगी।