साइबर ठगी से बचने के लिए एसडीओपी राहुल खरे ने बताए साइबर ठगी और फ्रॉड से बचने के तरीके*
देपालपुर से शुभम की रिपोर्ट
कहा लोगों को जागरूक रहने की जरूरत
देपालपुर साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं आए दिन साइबर क्रिमिनल नए-नए हथकंडे अपनाकर आम से लेकर खास तबके के लोगों को किसी न किसी तरह के जाल में फंसाकर ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं. बैंकों की साइबर ठगी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं लोग अपनी जमा-पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैकों पर भरोसा करते हैं पर एक ओटीपी या लिंक पर क्लिक करते ही आप का खाता शुन्य हो जाता है ठग आमजन को बहका कर उनके खातों से ऑनलाइन रुपए निकाल रहे हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता और उनके खातों से रकम निकल जाती है। जिसको लेकर संवादाता शुभम पटेल ने देपालपुर एसडीओपी राहुल खरे से विशेष चर्चा की जिसमें एसडीओपी राहुल खरे द्वारा साइबर ठगी और फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं उन्होने कहा की अपने बैंक की डिटेल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ओटीपी की जानकारी किसी को भी ना दें। फेसबुक, ई-मेल, मोबाइल पर आए अनजान मैसेज, लिंक को क्लिक ना करें। डाउनलोड भी ना करें । मोबाइल पर किसी अनजान शख्स के बताने से कोई भी एप्लीकेशन या एप डाउनलॉड ना करे ।।
कैसे बचा जाए ऑनलाइन ठगी से
अपने बैंक की डिटेल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ओटीपी की जानकारी किसी को भी ना दें
फेसबुक, ई-मेल, मोबाइल पर आए अनजान मैसेज, लिंक को क्लिक ना करें। डाउनलोड भी ना करें
गूगल पर सर्च कर हासिल किए गए टोल फ्री और कस्टमर केयर नंबर की पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही कॉल करें
मोबाइल पर किसी अनजान शख्स के बताने से कोई भी एप्लीकेशन या एप डाउनलॉड ना करे
किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम के पिन ना बताएं। समय-समय पर पिन बदलते रहे
अपने अकाउंट, फेसबुक अकाउंट का पासवार्ड अपना नाम या मोबाइल नंबर ना रखे। स्ट्रांग पासवर्ड होना चाहिए और उसे भी समय-समय पर बदलना चाहिए
फेसबुक, ईमेल आईडी व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा के लिए सैकंड स्टेप एक्टिव रखें
किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग पर बिना जांच-पड़ताल किए एडवांस भुगतान ना करें
अनजान मोबाइल नंबर, वीडियो कॉल और सोशल साइट से महिलाएं लुभावनी बातें कर आपत्तिजनक फोटो और स्क्रीन शॉट तैयार कर लेती हैं। इन्हें हथियार बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है। इससे बचना चाहिए
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125