*थाना परौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
मुनेन्द्र शर्मा जिला बदायूं
*नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निदेशक अनुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी परौर के कुशल नेतृत्व में थाना परौर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई दिनांक 3/4/2005 मे बादिनी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट में
पंजीकृत किया गया था उपरोक्त मुकदमे में वांक्षित अभियुक्त अशीष पुत्र राजीव कुमार निवासी बम्हौरा थाना परौर पुलिस टीम द्वारा 22/4/2025 को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पकड़िया चौराहे से थाना परौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के आवश्यक विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मां न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम में अशोक कुमार सिंह उप निरीक्षक विनय कुमार कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल दिलशाद आदि मौजूद रहे।