विकासखण्ड भीमपुर = के अन्तर्गत आनेवाले ग्रामपंचायत कासमारखंडी में आज दिनांक06/03/2025 को श्रीमद् भागवत कथा का सप्तम दिवस एवं समापन दिवस को कथावाचकपण्डित श्री नीरजमहाराज रहटगाँव जिला हरदा वाले के मुखारबिंद से सुदामा और भगवान कृष्ण की मित्रता की कथा ने भक्तो को भाव विभोर किया । कथा पश्चात भागवत जीकी आरती एवं भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया । आयोजक श्री मोती लाल ठाकरे भोमका एवंसमस्त ठाकरे परिवार कासमारखंडी विकास खण्ड भीमपुर जिला बैतूल

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592