जिला हरदोई के ग्राम लोनार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर जी महाराज ने कहा कि सुदामा से परमात्मा ने मित्रता का धर्म निभाया। राजा के मित्र राजा होते हैं रंक नहीं, पर परमात्मा ने कहा कि मेरे भक्त जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। कृष्ण और सुदामा दो मित्र का मिलन ही नहीं जीव व ईश्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन हैं! आज मनुष्य को ऐसा ही आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए इसी के साथ व्यास जी ने कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां हैं। यही कारण है कि आज भी सच्ची मित्रता के लिए कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदाहरण दिया जाता है। द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा, सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने पहुंच गए। लोग समझ नहीं पाए कि आखिर सुदामा में क्या खासियत है कि भगवान खुद ही उनके स्वागत में दौड़ पड़े। श्रीकृष्ण ने स्वयं सिंहासन पर बैठाकर सुदामा के पांव पखारे। कृष्ण-सुदामा चरित्र प्रसंग पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा के बिना भक्ति नहीं होती तथा भक्त के हृदय में ही भागवत टिकती है। भगवान के चरित्रों का स्मरण, श्रवण करके उनके गुण, यश का कीर्तन, अर्चन, प्रणाम करना, अपने को भगवान का दास समझना, उनको सखा मानना तथा भगवान के चरणों में सर्वश्व समर्पण करना ही भक्ति है! जहां सत्य हो वहीं भगवान का जन्म होता है। भगवान के गुणगान श्रवण करने से तृष्णा समाप्त हो जाती है।अनूप ठाकुर ने परिक्षित मोक्ष की कथा को सुनाते हुए कहा कि जिन परिक्षित को मृत्यु के श्राप का भय था भागवत कथा सुनकर अभय हो गये! परिक्षित आदित्य कुमार सिंह रानू द्वारा सपत्नीक व्यास पीठ का पूजन किया गया, इस मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल बृजमोहन शुक्ला जिला गौ रक्षा प्रमुख बलतेज सिंह जिला संगठन मंत्री आलोक कुमार सिंह जिला सचिव प्रोटोकॉल संजय मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी करुण कांत तहसील अध्यक्ष हरदोई पवन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष साuडी के अलावा आदि कार्यकर्ता और भक्तगण मौजूद रहे।
शैलेंद्र श्रीवास्तव संवादाता हरदोई

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15