*मां इच्छा देवी मेले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में विगत दिवस आयुष विभाग बुरहानपुर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मां इच्छा देवी मंदिर परिसर में आयोजित किया जाकर निशुल्क आयुष औषधि वितरित की गई। इस अवसर पर तहसीलदार बुरहानपुर श्री राम पगारे, आयुष विभाग से युनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐजाज़ अनवर अंसारी, श्रीमती शाहीन बानो और स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित थे।
