January 22, 2025

सुरक्षा, दुर्घटनाओं को कम करने या खत्म करने के लिए यातायात की हो व्यवस्था, लखन* 

*सुरक्षा, दुर्घटनाओं को कम करने या खत्म करने के लिए यातायात की हो व्यवस्था, लखन*

 

*देशली ग्राम पंचायत प्रबंधन यातायात नियंत्रण का विकल्प करना सुनिश्चित करें,*

 

 

*भीमपुर/* यातायात, भीड़भाड़ “जिसे ट्रैफ़िक जाम भी कहा जाता है” जो कि सड़क पर हाट बाजार के लगने के कारण पूरी तरह से रुक जाता है। जिसके चलते राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना प्रति सप्ताह करना पड़ता है। चूके भीमपुर ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देशली मे बुधवार के दिन लगने वाला हाट बाजार जो कि बैतूल से आशापुर जानेवाले मुख्य सड़क मार्ग पर लगता है। जिससे यातायात जाम जैसी स्थिति बन जाती है। चुकी ग्रामीण बुद्धिजीवीयों ने बताया कि भविष्य में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उक्त गंभीर स्थिति को देखते हुए साप्ताहिक हाट बाजार को गाँव के अन्दर लगवाने की चर्चा जोर पकड़ते दिखाई दे रही है। जिस कारण ग्रामीणों के अनुसार बाटला खुर्द सड़क मार्ग पर हाट बाजार लगवाया जाए। चुकी बाटला खुर्द मार्ग पर छोटे बड़े वाहनो की आवाजाही बहुत ही कम रहती है। जबकि शासन प्रशासन के साथ ही ग्राम पंचायत को बड़े ही गंभीरता के साथ हाट बाजार के कारण निर्मित समस्या का निराकरण समय रहते करना होंगा। चूके यातायात नियंत्रण, दक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीर होना अति आवश्यक है। वही प्रशासन को ज्ञात होना चाहिए कि लोगों कहो माल या वाहनों की आवाजाही का पर्यवेक्षण, और यातायात करता लोगों और सामानों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन होता है। यह आवागमन आम तौर पर किसी विशिष्ट सुविधा या अन्य सुविधा जनक मार्ग से होता है, न कि ग्रामीण अंचल के हाट बाजारों से, जिस से क्षेत्र की शांति भंग होते हुए दुर्घटना होने की संभावना बनी रहे। जबकि नियम के अनुसार प्रत्येक परिवहन की विधि को मौलिक रूप से विभिन्न तकनीकी समाधान और कुछ अलग वातावरण की आवश्यकता होती है। प्रत्येक विधी की अपनी बुनियादी सुविधाएं, वाहन, कार्य और अक्सर विभिन्न विनियमन हैं। जो परिवहन एक से अधिक मोड का उपयोग करते हैं, जिसे ग्राम पंचायत देशली के हाट बाजार पर लागू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *