April 23, 2025

बदायूं न्यूज़

स्लग—- प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा; समधी-समधन हुए फरार; कहा – रहेंगे तो सिर्फ एक दूसरे के साथ

स्थान ——बदायू

बदायूँ । बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया है। यहां पर एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया। उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बने, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है फर्क सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास दामाद के साथ फरार हो गई थी और बदायूं में समधन अपने समधी के साथ।बेटी की शादी के महज़ तीन साल बाद,एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई और साथ रहने का फैसला कर लिया। और अपने समधी को बुलाने के बाद समधन अपने समधी के साथ फरार हो गई। महिला के चार बच्चे हैं जिसमें एक लड़की की शादी 2022 में हो गई थी,उसी के ससुर के साथ महिला ने जीवन बिताने का फैसला कर लिया।महिला का पति ट्रक ड्राइवर है उसने बताया कि वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है,मेरी पत्नी को मैं समय पर पैसे भी भेजता रहता था,मेरी पीठ पीछे मेरी पत्नी मेरी बेटी के ससुर(मेरे समधी) को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी,अभी उसने अपने समधी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई।वह घर में रखा सारा माल जेवर और रु लेकर फरार हो गई।

बाइट – महिला का पति।

V/O 1 – इस मामले में महिला के बेटे का कहना है कि मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे मम्मी हर तीसरे दिन अपने समधी को बुलाती थीं और घर में उसी के साथ रहती थीं हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था, वह अपने समधी के साथ एक टेंपो में बैठकर फरार हो गई।

बाइट – महिला का बेटा


V/O – इस मामले में पीड़ित पति के पड़ोसियों का कहना है कि जो महिला का पति है वह ट्रक चलाने का काम करता है महीने वह एक दो बार घर आता था महिला इस बात का फायदा उठाती थी और अपने समाधि को घर में अक्सर बुलाती थी।मोहल्ले वालों को इसलिए कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह रिश्तेदार था हालांकि वह रात के 12:00 बजे अक्सर घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था। महिला को भी वही लेकर गया है।

बाइट गांव के लोगो की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *