January 22, 2025

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के साथ हातोद थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज करवाने

*बहुचर्चित अंकिता राठौड़ मामले में हिंदू जागरण मंच ने संभाला मोर्चा*

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

*पीड़िता के साथ हातोद थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज करवाने

देपालपुर के सक्रिय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फायर ब्रांड संगठन हिंदू जागरण मंच ने वर्तमान के सबसे बहुचर्चित लव जिहाद के मामले में कमान संभाल ली है कल हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अंकिता राठौड़ के माता – पिता को साथ लेकर हातोद थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे, प्रशासन हाई कोर्ट की पिटिशन का हवाला देकर रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रहा है, जबकि महिला संबंधित मामलो में यह स्पष्ट आदेश है की बिना देर किए अपराध दर्ज किया जाता है बाद में संगठन के अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों की सहमति से पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन संगठन के कार्यकर्ताओं व समाजजनों को दिया गया हे कल शाम को हिंदू जागरण मंच के 4 – 5 कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार थाने उपस्थित हुआ था, परंतु जब पुलिस अधिकारियों द्वारा आनाकानी की जाने की सूचना समाज को लगी तो लगभग 200 समाज जन थाने पर पहुंच गए स्थिति को देखते हुए पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं हिंदू जागरण मंच का कहना है कि जल्द ही उचित कार्यवाही की जाने की आवश्यकता है ताकि एक पीड़िता को न्याय मिल सके
साथ ही संगठन के अधिकारियों का कहना है कि यदि इतने ज्वलंत और समाज के महिला के सम्मान से संबंधित मामले में लेट लतीफी होती है तो पूरे समाज को इस और ध्यान पूर्वक सोचना होगा , जहां एक और शासन लव जिहाद जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए कानून बना रहा है वहीं पुलिस के कुछ अधिकारी अपनी रेपुटेशन मेंटेन करने के लिए इन अपराधो में भी बचने का प्रयास कर रहे हैं शासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *