दिल्ली रोड पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
लेखराज कौशल
हापुड़ (नगर)। दिल्ली रोड स्थित रामलीला द्वार के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला। युवक का सिर कीचड़ में धंसा हुआ था और दोनों टांगे ऊपर निकली थीं। राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह और एसएसवी चौकी इंचार्ज नवनीत सिंह बिना देर किए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। साथ ही, इलाके की नाकेबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक शराब के नशे में था और लघुशंका के लिए नाले के किनारे गया था, जहां पैर फिसलने से वह अंदर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि घटनाक्रम की पुष्टि हो सके।
बीते महीनों में पांच अज्ञात शव मिले, हापुड़ पुलिस ने चार मामलों को किया सटीक ढंग से सुलझाया
हापुड़ में अज्ञात शव मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस ने हर बार अपनी तत्परता और सूझबूझ से त्वरित कार्रवाई कर एक के बाद एक खुलासे किए हैं।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592