रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, कार सवार घायल।
लेखराज कौशल
हापुड़ (देहात)। रविवार दोपहर ग्राम टियाला की सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम प्याला निवासी शहजवान (26) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शहजवान अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज़ रफ्तार वैगन आर कार (UP37R2196) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शहजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए।
थाना प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे, घायलों को पहुंचाया अस्पताल हादसे की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और कार में सवार घायलों को तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
देवनंदनी अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
गांव में पसरा मातम, परिवार को नहीं था अनहोनी का आभास
शहजवान की अचानक हुई मृत्यु से ग्राम प्याला में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की, वाहन जब्त, चालक की स्थिति स्पष्ट नहीं
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार चालक स्वयं घायल हुआ है या फरार है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592