April 23, 2025

बुरहानपुर में बोहरा समाज द्वारा APL टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, जिसका पहली बार लाइव यू ट्यूब पर कवरेज*

**बुरहानपुर में बोहरा समाज द्वारा APL टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, जिसका पहली बार लाइव यू ट्यूब पर कवरेज*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज द्वारा अलिकदार प्रीमियम लीग का आयोजन HS क्रिकेट क्लब द्वारा स्थानीय हकीमिया स्कूल ग्राउंड बुरहानपुर पर किया जा रहा है।

दाउदी बोहरा जमात PRO समिति के कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल शेख हैदर भाई जामली एवं मॉइन आमिल शेख युसुफ भाई जमाली की सदारत में 3 दिवसीय अलिकदार प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है PRO समिति के कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने आगे जानकारी देते हुए बतया कि दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना डॉ.मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब द्वारा गठित कमेटी उमूर शहद के तहत स्वास्थ्य वर्धक खेल के तहत अलिकदार प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे बुरहानपुर जिले के बोहरा समाज के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को 7 टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत (विशेषता) यह है कि सभी मैचों के यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है जो कि अपने आप में एक जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अभिनव प्रयोग है। जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों के परिजनों के साथ साथ समाजजन क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकें।

 

PRO समिति के कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने आगे बताया कि अलिकदार प्रीमियर लीग का फायनल 3 नवंबर को रात्रि में खेला जायेगा जिसमे विजेता ओर उप विजेता टीम को ट्रॉफी ओर नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में हर टीम की तरफ से 9-9 खिलाडी हिस्सा ले रहे है जिसमे प्रत्येक टीम 7 ओवर खेल रही है टूर्नामेंट देखने के लिए बोहरा समाजजनों के लिए विशेष इंतजाम किया गए है जिसमे बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलायें ओर बच्चो में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *