पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव लटका मिला।
लेखराज कौशल
हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर मुगलपुर में आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मटका मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
विदित रहे कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर मुगलपुर निवासी प्रमोद कुमार पत्नी अनीता और तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहता था।वह शुक्रवार को घर से काम की तलाश में गया था। लेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौट कर आने पर पत्नी अनीता ने रात्रि में ही तलाश करनी शुरू की और कई जगह तलाशने के उपरांत जब कोई पता नहीं चला तो पीड़िता पत्नी ने थाने में पुलिस को सूचना दी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों हारून की जमीन में आम के पेड़ पर प्रमोद के शव को लटका देखकर हस्तप्रद रह गए। पटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से पेड़ पर लटके युवक के शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है। क्योंकि मृतक युवक शराब पीने का आदी था।और शराब पीने को लेकर घर में पारिवारिक क्लेश भी चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का स्पष्टीकरण हो पाएगा।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592