April 23, 2025

देपालपुर ने मुंबई की सुर्खयों में जगह बना ली हे

 

उन्नति की तरफ बढ़ाने वाले देपालपुर ने मुंबई की सुर्खयों में जगह बना ली हे


देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर में हाई टेक कॉलोनी के शुभारम्भ पर फ़िल्म सितारे शामिल हुवे गौतमपुरा मार्ग पर हाईटेक कॉलोनी सिग्नेचर लैंडमार्क फेस वन के शुभारंभ का बताया जाता है कि देपालपुर गोतमपुरा हातोद सांवेर बेटमा जैसे क्षेत्रों में अभी तक उच्च एवं सर्व सुविधा स्तरीय कॉलोनियन अभी तक विकसित नहीं हो पाई है ऐसे में सेफी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सिग्नेचर लैंडमार्क फेस वन जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त भूमिगत विद्युत, सीवरेज और जल की लाइनें,छह बाग-बगीचे,दो मंदिर,हाई-टेक जिम,स्विमिंग पूल,कम्युनिटी हॉल,होम थिएटर,24 घंटे सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल ने कंपनी को बधाई देते हुए कहा कि हमारा पहला लक्ष्य विकास उन्नति है उच्च स्तरीय विकास होने से कई तरह के आयाम बनते हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की एक नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है और यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे समय में हमारी सेवा भी देश के लिए समर्पित है. कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने संबोधन में कहां की इंदौर से मेरा नाता पहले से है बचपन गुज़रा में यही स्कूटर चलाना सीखी. देपालपुर के रहवासियों का दिल बहुत बड़ा है मुझे आप से जुड़ने का मौका मिला है देपालपुर मेरा परिवार हो गया है कॉलोनी विकसित करना बड़ी ज़िम्मेदारी है इससे लोग आपस में जुड़ कर एक परिवार की तरह हो जाते है ऐसे प्रोजेक्ट शहर हो या गांव को उन्नति की ओर ले जाते हैं ऐसे में आपके बीच कोहेनूर हीरा है. कार्यक्रम में पधारे सैकड़ो लोगों के बीच फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोरा भी मौजूद थी. संयोजक और सिग्नेचर ग्रुप के चेयरमैन जूझर आई सैफी एवं सैफी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रुप ने सभी का आभार माना

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *