**मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन* बुरहानपुर(इक़बालअंसारी) ‘‘मिशन वात्सल्य योजना‘‘ अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 अक्टूबर, 2024 को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला दत्तक ग्रहण, परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य, सीसीआई का प्रबंधन, चाइल्ड स्टडी रिपोर्ट एवं आईसीपी संबंधी विषय पर मिरेकल फाउंडेशन इंडिया एवं आरम्भ संस्था के माध्यम से आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बालगृह के अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता रही। कार्यशाला में बच्चों की सतत विकास प्रक्रिया को मजबूत करने हेतु प्रतिभागियों को गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं बच्चों के जोखिमपूर्ण क्षेत्रों की पहचान एवं निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। ‘’शक्ति अभिनंदन अभियान’’ अंतर्गत कार्यशाला में महिलाओं से संबंधित एक्ट/अधिनियम व नवीन कानून पर चर्चा की गई। वहीं जिले में सभी 815 आगनवाडी केन्द्रों पर महिला सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को बच्चों से संबंधित योजना की जानकारी देकर जरूरतमंद बच्चों का चिन्हांकन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। मिरेकल फाउंडेशन इंडिया से राज्य प्रमुख कपिल शर्मा व सौरभ नायक एवं आरम्भ संस्था से लेवर सिंह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से महेश खातरकर ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।