May 13, 2025

विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने शहर में विराजित माता रानी का दर्शन, पूजन कर की आरती। सबकी सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद*

*विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने शहर में विराजित माता रानी का दर्शन, पूजन कर की आरती। सबकी सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद*

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर में अनेक स्थानों पर विराजित दुर्गा माता के दर्शन, पूजन कर आरती की। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने माता से सबके जन कल्याण, बुरहानपुर, प्रदेश और देश की की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि माता रानी के दर्शन कर मन को शांति एवं सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मां की कृपादृष्टि हम सब पर सदैव बनी रहे, उनके आशीर्वाद से सर्वत्र सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो, ऐसी मेरी प्रार्थना है।

*प्रकृति की साधना ही माता की सार्थक पूजा-अर्चना*

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रतापपुरा स्थित श्री सार्वजनिक प्रताप नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित माता के दर्शन पश्चात उपस्थितजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में शारदीय नवरात्रि में मां आराधना दौरान हम प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी होकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करके अपने नगर और परिवार को रोग मुक्त और स्वच्छ बनाने में योगदान प्रदान करें। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रताप नवदुर्गा उत्सव समिति को मैं धन्यवाद देती हूं। उनके वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों के लिए निश्चित आपकी यह प्रकृति की साधना ही माता की सार्थक पूजा-अर्चना है। आप से आग्रह है कि आप सब इसी प्रकृति की साधना को आगे बढ़ाते हुए आपके परिसर में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की दिशा में कार्य करे तथा यहां आने वाले सभी लोगों को इस के प्रति जागरूक करें। आने वाले वर्षों में हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे धार्मिक आयोजनों में प्लास्टिक का उपयोग टाल सकें। यही समाज की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें स्वभाव में लाने की आवश्यकता है। माताएं-बहने इस बात की चिंता करें कि जब भी हम घर से बाहर कुछ खरीदने जाए तो आवश्यक रूप से कपड़े की थैली लेकर जाए जिससे हम प्लास्टिक का उपयोग टाल सकें। हमारे बुरहानपुर को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए हम सब को मिलकर सार्थक प्रयास करने होंगे।

इस दौरान बलराज नारायण नावानी, दीपक अग्रवाल, पार्षद अशोक महाजन, किशोर राठौर, अक्षय मोरे, भरत रावल, नरेश हासानंदानी, राजेश जव्हैरी, मुकेश दुम्बवानी, सुदामा इंगले, अंकित दुम्बवानी, संतोष कापडि़या सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *