April 29, 2025

सारे तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार स्पेशल लक्झरी बस द्वारा यात्रा

जिन्दगी जब तक रहेगी फुरसत न होगी काम से कुछ समय निकालो श्रीराम के लिए

सारे तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार स्पेशल लक्झरी बस द्वारा यात्रा

आरामदायक तीन धाम यात्रा

*माँ जय शक्ति ट्रेवल्स नेवरी तह हातोद जिला इन्दौर वाले कर रहे हैं तीर्थ यात्रा*

देपालपुर से शुभम पटेल

देपालपुर से तीन धाम जगदीश, रामेश्वर, द्वारका नेपाल यात्र 11 ज्योर्तिलिंग के दर्शन चाय नाश्ता भोजन धर्मशाला सहित अति उत्तम व्यवस्था

11 ज्योर्तिलिंग के दर्शन 11 राज्यों का भ्रमण विदेश नेपाल यात्रा अरब सागर हिन्दमहासागर बंगाल की खाडी तीन सामरो के संगम का भ्रमण म.प्र.. उत्तरप्रदेश, नेपाल बिहार बंगाल उडीसा आन्ध्रप्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात का विडियों कोच स्पेशल

*बस द्वारा भ्रमण भोजन चाय नाश्ता धर्मशाला गाईड सहित सम्पूर्ण यात्रा किरायारूपये 45 से 50000 हज़ार रुपए*

यात्रा प्रारंभ दि. 20-2-2025

यात्रा समय
4 बजे

3X2 स्लीपर बस

मध्यप्रदेश उज्जैन महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मुख्य दर्शन

मैहर शारदा माता दर्शन, रामघाट और हनुमान धारा चित्रकुट गुप्त गोदावरी कामतानाथ सती अनुसुईया उत्तरप्रदेश: इलाहाबाद त्रिवेणी संगम काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन गंगा नदी 84 घाट दर्शन अयोध्या राम जन्म भूमि के दर्शन व मुख्य दर्शन सीता रसोडा कनक भवन सरयु नदी स्नान गोरखपुर गुरु गोरक्षनाथ दर्शन नेपाल सोनाली बार्डर नारायण घाट काठमाण्डू पशुपतिनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन जनकपुर भगवान राम का ससुराल राजा जनक का भवन विवाह मण्डप हनुमान गढी लक्ष्मण मन्दिर पुनः भारत आगमन, बिहार गयाजी गुप्त गंगा फलमु गंगा नदी जहाँ दशरथ ने माँ सीता के हाथो पिण्डली एवं पिण्ड किये थे बोद्ध गया भगवान बुद्ध के दर्शन, बौद्धी पेड झारखण्डः बैानाथ ज्योर्तिलिंग पश्चिम बंगाल: कलकत्ता कालका माता दर्शन काचु बैडिया, नामखाना, गंगा सागर कपिल मुनि महाराज के दर्शन कलकत्ता उडीसा कोणार्क जैसी करनी वैसी भरनी हनुमान मन्दिर, सूर्य मन्दिर दर्शन, जगन्नाथपुरी, एकधाम दर्शन जगन्नाथ के भात, जगत पसारे हाथ, समुद्र स्थान, चन्दन कुण्ड स्नान, साक्षी जगन्नाथ पुरी आन्ध्रप्रदेश: अन्नावरम् सत्यनारायण भगवान दर्शन, श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के वर्शन, तिरूपति बालाजी महाराज के दर्शन, मत्पलक्ष्मी गोल्डन टेम्पल, तमिलनाडु: रामेश्वरम् ज्योर्तिलिंग यो धाम दर्शन, समुद्र स्नान, बाईस कुण्ड, कन्याकुमारी, सीतामाता दर्शन कर्नाटक: 27 मैसुर हिम्प होसपेट, किस्कींधा, बाली सुग्रीव की गुफा मॉ अंजनी दर्शन जहाँ हनुमानजी ने जन्म लिया था. अन्जनी पर्वत पम्पा सरोवर स्नान, महाराष्ट्रः पण्डरपुर, विठ्ठल महाराज के दर्शन केकड़ा महाराज के दर्शन, तनपूरे महाराज के वर्शन, घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग, शनि शिंगणापुर शिर्डी साई बाबा दर्शन, भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग दर्शन नासिक पंचवटी गोदावरी नदी स्नान त्रयम्बकेश्वर ज्यातिर्लिंग गुजरात: चोटीला, चामुण्डा माता, जुनागढ़, गिरनार 9999 सीढ़ी की चढ़ाई दत्तत्रेय महाराज के चरणपादुका दर्शन, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, भालका तीर्थ पोरबन्दर गाँधीजी का जन्म स्थान सुवामा पुरी मूल द्वारिका, श्रीकृष्ण भगवान के दर्शन हरसिद्धि माता के दर्शन, द्वारिका गोमती स्नान, समुद्र स्नान, द्वारिका धाम गोपीतलाई, रूकमणी मन्दिर नागेश्वर ज्योतिर्लिग ओखा भेंट प्रारिका डाकोरजी टुवा-टुम्बा, गर्म कुण्ड स्नान, पावागढ़ मॉ कालका वर्शन मध्यप्रदेश औंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन नर्मदा

भोजन व्यवस्था: एक समय चाय एक समय नाश्ता एक समय भोजन दाल चावल सब्जी पूरी या फुलके रोटी समय के अनुसार दी जावेगी कच्चे भोजन में सुद्धगी एवं खाने का शुद्ध तेल उपयोग में लिया जावेगा एकादशी व्रत वालो के लिए फलत्पर व्यवस्था अलग से की जावेगी थाली लोट गीलास, कटोरी व प्रेय बिस्तर टर्च, आवश्यक दवाई आदी साथ लायें यात्रा के नियमः 5 वर्ष तक के बच्चों का आधा टिकट लगेगा व सीट नहीं दी जावेगी बैठक व्यवस्था एडवांस नम्बर से होगी जो यात्री को मान्य करना पड़ेगी व्यवस्थापक द्वारा निर्धारित कार्यकम सब यात्री को मान्य करना होगा किसी भी प्रकार की आपदा आकस्मिक दुर्घटना लुट चोरी आगजनी होने पर कोई जवाबदारी नहीं रहेगी किसी कारणवश बस नहीं जा सके तो एडवांस रकम वापस दी जावेगी नेपाल से कोई भी वस्तु खरीद सकते है यात्रा शांति पूर्वक करना है लड़ाई झगड़े करने वालो को स्वयं के खर्च से घर भेजा जा सकेगा यात्रा प्रारंभ होने के 7 दिन पूर्व बाकी की राम चुकती जमा करना अनिवार्य है तीर्थ स्थलों पर ही धर्मशाला की व्यवस्था मिलने पर की जावेगी अधुरी यात्रा से लौटाने वालों को यात्रा की शेष रकम वापस नही होगी जिस गाँव में 10 सवारी हो उस गाँव में बस लेने व छोडने जावेवी जहाज, टैक्सी एवं लोकल खर्च यात्री को स्वंय वहन करना होंगे

*आपके है श्रवणकुमार*

व्यवस्थापक
विष्णु जाधव
97540-49501

सम्पर्क:
सेठ भेरूलाल जाधव
मो. 97540-49500

सहः व्यवस्थापक
सेठी जाधव मो. 9589309603

*2001 रु. देकर सीट बुक करवायें*

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *