**शक्ति अभिनंदन अभियान का आयोजन संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में “शक्ति अभिनंदन अभियान’’ के तहत महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों की श्रृंखला में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शनिवार को संवाद कार्यक्रम एवं बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित रहा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्ग महिला का पुष्पामाला पहनाकर तथा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। सम्मान पाकर बुजुर्ग महिलाओं के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली।
