January 22, 2025

डेंगू के प्रकोप एवं गंदगी को लेकर देपालपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया

ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला संघ अध्यक्ष राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र, व जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप,व गंदगी को लेकर देपालपुर SDM रवि वर्मा को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र, व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का सर्वे कर उनका उपचार होवे , व फोक मशीन से मच्छरों की दवाई का छिड़काव किया जावे साथ ही नगर पंचायत द्वारा संचालित मंगलवारिया हॉट में आए दिन पशु मर जाते हैं और नगरीय क्षेत्र के मृत पशुओ को भी यही खुले में छोड़ दिया जाता है जिससे ग्राम पंचायत तकीपुरा के निवासरत लोगों को बदबू एवं गंदगी से जूझना पड़ता है, यदि समय रहते उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां समस्या महामारी का रूप ले लेगी,इन्ही सब बातों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बड़वाया, पूर्व पार्षद आजम खान, पूर्व पार्षद निराला डांगर, कांग्रेस नेता दिलीप खेर, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पटेल, निर्भय सिंह सोलंकी, इकबाल मंसूरी,मुकेश सेन, सादिक मंसूरी, सुरेश नागर, देवनारायण चौधरी, मानसिंह गोड, मुन्नालाल मुकाती, जितेंद्र बड़वाया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामचरण दयाल जिला कांग्रेस सचिव फरुख मंसूरी, निरंजन नागर, विकास जाधव,कमल चंदेल, गोलू जिरात, आदि कांग्रेस जन की उपस्तिथि में ज्ञापन सोपा.

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *