अटैचमेंट,अटैचमेंट,अटैचमेंट
आखिर व्यवस्था के नाम पर कब तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे बीईओ रमेश कौशि
क्षेत्रवासी बोले जल्द ही कलेक्टर साहब से मुलाकात कर बीईओ को हटाने की करेंगे मांग
नांदा;- ब्लॉक के शिक्षा विभाग के मुखिया की तानाशाही का आप अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि ब्लॉक में व्यवस्था के नाम पर जो अटैचमेंट का खेल चल रहा हैं उससे सभी लोग भलीभांति परिचित है।आपको बता दे कि व्यवस्था के नाम पर गुरुवा पिपरिया के प्यून सुखदेव सलामे को लगभग 5 वर्षो से भी अधिक समय से भीमपुर अटैच करके रखा है।साथ ही अभी भी बहुत सारे प्यून व शिक्षक को व्यवस्था के नाम पर अटैचमेंट करके रखा हैं।
*गुरुवा पिपरिया छात्रवास में 3 प्यून ही उपस्थित कार्य हो रहे प्रभावित*:-
गुरुवा पिपरिया के छात्रवास अधीक्षक मनोहर नर्रे ने बताया कि हमारे छात्रवास में अभी सिर्फ तीन प्यून ही काम कर रहे हैं।जिसके कारण हमारे छात्रवास के काम बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।हमारे छात्रवास के एक प्यून नत्थु गायकवाड़ फरवरी माह से किसी कारण से अनुपस्थित हैं और प्यूनो द्वारा पता चला है कि एक प्यून को भीमपुर में अटैच करके रखा है।नत्थू गायकवाड़ के लंबे समय से अनुपस्थित होने की सूचना बीईओ महोदय को दे दी गई हैं जिसके बाद भी अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई हैं।
*भीमपुर छात्रवास अधीक्षक बोले चार प्यून ही है पर्याप्त पता नही बीईओ सर क्यो किया अटैच*:-
वही भीमपुर छात्रवास अधीक्षक कोंगासिंग धुर्वे ने बताया कि मेरे छात्रवास में 5 प्यून मौजूद है।जिसमे गुरुवा पिपरिया का प्यून सुखदेव सलामे भी यही अटैच हैं पता नही है कि बीईओ सर ने क्यो अटैच करके रखा है।हमारे छात्रवास का काम तो चार प्यूनो से भी हो जाता हैं।साथ ही कोंगासिंग धुर्वे ने बताया कि सुखदेव सलामे बीईओ सर के कमरे पर रात में ठहरता हैं।
*क्षेत्रवासी जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर बीईओ को हटाने की करेंगे मांग*:-
कुछ क्षेत्रवासियों ने नाम सार्वजनिक नही करने का कहकर बताया हैं कि व्यवस्था के नाम पर जो बीईओ द्वारा लापरवाही की जा रही हैं जिसको लेकर हम लोग जल्द ही कलेक्टर साहब से मुलाकात कर बीईओ को हटाने की मांग करेंगें क्योकि बहुत से छात्रवासों में अभी बीईओ द्वारा अधीक्षकों की भी व्यवस्था के नाम पर उल्टी-सीधी नियुक्ति कर रखी है।
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592