पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई पहुंची देपालपुर कार्यकर्ताओं से की सौजन्य भेंट
देपालपुर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई आज अचानक नगर में पहुंची सबसे पहले योगेश जैन के निवास पर जाकर तपस्वियों से भेंट की वह कुशल क्षण पूछी बाद में सांसद प्रतिनिधि अजय आहूजा के निवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की और पुरानी यादें ताजा की आहूजा परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया इस अवसर पर हरिराम सोलंकी गोपाल कटेसिरिया मुकेश जैन भगवती यादव बंटू पटेल सुभाष सोलंकी रमेश चंद्र राठौर बबलू महेश्वरी डॉक्टर सुरेश सिंह बबलू नगर बबलू गहलोत श्याम गोयल भारत यादव के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे पश्चात ताई ग्राम पिपलौदा हरिराम सोलंकी के निवास पर भी पहुंची परिवार से मिली परिवार के साथ ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत किया गया
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125