January 22, 2025

स्लाटर हाउस के मानक पूर्ण होने पर शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया =खटीमा उधम सिंह नगर

स्लाटर हाउस के मानक पूर्ण होने पर शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया
=खटीमा उधम सिंह नगर

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से हैं जहां खटीमा में बडा मीट के फुटकर विकेता और नियमानुसार नगर पालिका से बड़ा मीट विक्रय करने का लाईसेन्स प्राप्त कर भैस मीट की फुटकर बिकी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वहीं विगत कई वर्षों से स्लाटर हाउस मानक पूर्ण ना होने के कारण बन्द चल रहा है लेकिन नंगर पालिका के द्वारा हम लोगो को भैंस मीट बिकी करने का लाईसेन्स भी जारी किया गया है। जिस कारण लोगो के द्वारा अपने घरो मे पूर्ण सुरक्षा के साथ भैसं मीट काट कर बिकी किया जा रहा था। कुछ समय पूर्व अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर लोगो ने अपनी-अपनी दुकानो को बन्द कर दिया था जिसकों काफी समय बीत गया है दुकाने बन्द होने के कारण लोगो के सामने भयंकर आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। वहीं स्लैडर हाउस बंद होने पर राजस्व का भी खासा नुकसान है। वहीं शुरू करने से लगभग चार सौ लोगों को रोजगार मिल जायेगा। इस दौरान आलम कुरैशी ने बताया की सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए स्लाडर हाउस में लगाया गया है, वही बंद रहने से हमारा और सरकार का खासा नुकसान है। दुसरी तरफ नूरी मुस्तफा ने भी बताया की राजनीतिक दबाव के कारण बंद कर दिया गया,इसपर उन्होंने एसडीएम खटीमा को ज्ञापन देकर फिर से खुलवाने की बात कही। वहीं जावेद कुरैशी ने भी अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के जल्द से जल्द स्लाडर हाउस चालू करने की बात कही।

खटीमा से रिपोर्ट सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *