April 23, 2025

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आईसीयू खोलने समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की उठाई मांग।  खटीमा ऊधम सिंह नगर 


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आईसीयू खोलने समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की उठाई मांग।

खटीमा ऊधम सिंह नगर

ख़बर जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां उप जिला चिकित्सालय परिसर में धरना दिया। जिसमें उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक भुवन कापड़ी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी के बीच धरना दिया। विधायक कापड़ी ने कहा कि अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, एमआरआई, सिटी स्कैन, ऑक्सीजन प्लांट समेत सब कुछ है, लेकिन सही तरीके से संचालन के अभाव में आम आदमी को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आरोप लगाया कि लैब की सुविधा होने के बावजूद शुगर की जांच बाहरी से करानी पड़ रही है। निकासी के इंतजाम नहीं होने से एक दिन की बारिश के बाद चार दिनों तक परिसर में पानी भरा रहता है। सीएमएस को तीन दिन सितारगंज का भी कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने बंद पड़ी सभी सुविधाओं को जल्द चालू करने, इमरजेंसी में दोपहर एक बजे बाद भी सभी सुविधाएं मुहैया कराने, खुशियों की सवारियों के लिए चालकों की व्यवस्था करने, लैब का संचालन 24 घंटे करने व जांच रिपोर्ट समय पर मरीजों को उपलब्ध कराने, सीएमएस को सितारगंज के कार्यभार से मुक्त करने, अस्पताल में पानी निकासी की व्यवस्था कराने आदि मांगें उठाई।

खटीमा से रिपोर्ट सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *