January 22, 2025

निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को बहुजन समाज पार्टी ने दिया अपना समर्थन।

खटीमा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को आज बहुजन समाज पार्टी ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर अपना समर्थन देकर माहोल बदल दिया है।

राशिद ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से टिकट ना मिलने पर बागी होकर पार्टी से इस्तीफा देकर चुनावी माहौल बदल दिया था। जहां दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एड० राजेश कुमार गौतम ने स्वयं खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय पहुंच कर यह घोषणा की एवं उन्होंने बताया कि  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आदेशानुसार हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया है खटीमा से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी राशिद अंसारी को हमारे द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जाता है।

वहीं बसपा कार्यकर्ता जी जान से लड़ाएंगे राशिद को निकाय चुनाव, आपको बताते चलें कि बसपा कहीं ना कहीं राशिद को गेम चेंजर के रूप में देख रही है।

इस दौरान वहां बसपा जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, प्रदेश महासचिव विनोद गौतम, नंदगोपाल, लोकसभा प्रभारी अख्तर अली महागीर, जिला प्रभारी शेर मोहम्मद, विधानसभा अध्यक्ष शारदा सागर, विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र कुमार, जिला सचिव राजेश कुमार सहित अन्य बसपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

खटीमा से रेहान अंसारी की रिपोर्ट।
खबरों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें- मो. 7060238126

One thought on “निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को बहुजन समाज पार्टी ने दिया अपना समर्थन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *