पूरे उत्तराखंड में जगह जगह कांग्रेसीओ ने किया 1 घंटे का मौन व्रत।
खटीमा -ऊधम सिंह नगर
खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है, जहां खटीमा के शहीद स्मारक स्थल पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायक भवन चंद्र कापड़ी बैठे 1 घंटे के मौन व्रत पर। गौरतलब है कि जहां प्रदेश में जग जग महिलाओं पर अत्याचार एवं दुराचार बढ़ता जा रहा है, इसको देखते हुए कांग्रेस ने पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जगह पर मौन व्रत धारण किया। इस दौरान खटीमा विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में नर्स हत्याकांड के विरोध में आज प्रदेश की भाजपा सरकार एवं जिले की ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ने मौन व्रत के साथ ही अपने मुंह पर काली पट्टी भी बांधी। वहीं कापड़ी ने बताया की एक न एक घटनाएं प्रदेश में बढ़ती जा रही है, वहीं सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण कहने से नहीं होता, वरन कर दिखाना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थल एवं अस्पताल जो महिलाओं के लिए सुरक्षित था।जो आज उस जगह पर भी कोई सुरक्षा ना देखने को मिल रही है।जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने और खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के साथ पूरे प्रदेश में 1 घंटे का मौन व्रत धारण किया।भुवन कापड़ी विधायक खटीमा (कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष)
