दरअसल आपको बता दें यह मामला लखीमपुर खीरी के राजगढ़ कचहरी बाग का है लगभग 161 वर्ष पुराना मंदिर में मोहल्ले के लोग पूजा अर्चना करते आ रहे थे जिनको सेठ श्याम मोहन ने अपनी जमीन को मंदिर निर्माण खेत दान में दे दी थी एक मंदिर में पूजा एवं देख-रेख हेतु बाबा रामदास को नियुक्त किया था बाबा काफी लिखा पड़े थे एवं अपने हाथों से कीर्तन भजन लिखा करते थे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उसके भतीजे संकटा प्रसाद ने फर्जी वसीयत बनी दूसरी रखी थी जब बाबा की मृत्यु हुई तो उनका अंगूठा फर्जी वसीयत पर लगा लिया था जबरन कब्जा करने लगा जब मोहल्ले वासियों ने ऐसा करने से रोका कुछ दिन तक तो शांत रहा उसके बाद कुआं पटवाने लगा जिस मोहल्ले वशी प्रतिदिन पानी भारत करते थे उसके बाद धीरे-धीरे उसने कुआं पटवा दिया उसके बाद नगर पालिका से नीम के पेड़ के पास नल लगवा दिया गया फिर मोहल्ले वासियों ने पानी भरने को लेकर काफी लड़ाई की इसके विषय में आज महोदय जिला अधिकारी व एसपी सब को ज्ञापन शॉप कर न्याय की गुहार लगाई है
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15