July 7, 2025

जामा मस्जिद मझोला में कुरान शरीफ हुआ मुकम्मल।

खटीमा:- मझोला गांव स्थित जामा मस्जिद में बृहस्पतिवार को कुरान शरीफ मुकम्मल हो गया।

आपको बताते चलें कि रमज़ान का पवित्र महीना समाप्ति की ओर है तो वहीं वृहस्पतिवार रात्रि को कुरान शरीफ मुकम्मल हो गया। हाफिज रिफाकत, हाफिज काशिफ जाफरी ने कुरान सुनाकर मुकम्मल किया।

इस मौके पर दोनो हाफिजों समेत मस्जिद के इमाम को माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया।

वहां पर मस्जिद के इमाम सद्दाम हुसैन, सदर रियाज अहमद, खुर्शीद अख्तर, जहीर अहमद, एजाज अहमद, मुश्ताक अहमद, सगीर अहमद, युवा समाजसेवी रेहान अंसारी, मो अतहर, तौकीर अहमद, शाहिद हुसैन, सोहिल अंसारी, इरशाद मंसूरी, शेर मोहमद, अफरोज अहमद, आशिक मदार, सरफराज हुसैन, इरफान हुसैन आदि थे।

रिपोर्ट: रेहान अंसारी।
खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें। मो० 7060238126

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *