ब्रेकिंग प्रतापगढ़
सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए लेखपाल-कानूनगो अपनी जगह पर प्राइवेट निजी मुंशी को भेजकर करा रहे थे ज़मीन की पैमाइश–
यू न्यूज़ कुण्डा प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
कुण्डा प्रतापगढ़ जिले के ग्राम सभा उमरी कोटिला, बिहार ब्लॉक में सरकारी पदों का खुला दुरुपयोग सामने आया है। दबंगों के कहने पर बिना नोटिस, बिना SDM के आदेश और बिना पुलिस प्रशासन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ज़मीन की नाप कराई जा रही थी।
गांव वालों को जब शक हुआ तो उन्होंने विरोध किया और मौके पर पकड़े गए लोग खुद को लेखपाल और कानूनगो के मुंशी बता रहे थे
फर्जी लेखपाल ने अपना नाम अमरेश कुमार, निवासी मनगढ़ काजीपुर, महाराजगंज व फर्जी कानूनगो ने अपना नाम राम जगत सरोज, निवासी कुंडा बताया।
पूछताछ में पता चला कि असली लेखपाल और कानूनगो ने अपने निजी मुंशी भेजकर पैमाइश कराई थी। गांव वालों के विरोध पर प्रधान ने कानूनगो को फोन किया तो कानूनगो ने फोन नहीं उठाया बाद में कानूनगो तीरथ राज पांडेय खुद 3 घंटे बाद पहुंचे और अपने मुंशी को लेकर भाग निकले।
ग्राम सभा प्रधान और ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी पैमाइश कराने पर FIR दर्ज हो व दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जाए व ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई हो।
उपजिलाधिकारी कुंडा से मांग की गई है कि इस मामले को नजरअंदाज न किया जाए, वरना भविष्य में ज़मीन विवाद में बड़ी हिंसा या हत्या हो सकती है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है — पहले भी कई बार इसकी शिकायत की गई पर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592