एनटीपीसी के कैनाल में 13 मई कों गुमशुदा लापत युवक का रहस्यमय ढंग से शव उफनाया मिला
सीसीटीवी फुटेज में शाम के समय प्लांट परिसर में कैंटीन से नाश्ता कर निकलते देखा गया था
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
, सोनभद्र। शक्तिनगर से सटे सिंगरौली जिला निवासी लापता युवक का शव एक हफ्ते बाद एनटीपीसी के कैनाल में उफनाया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची विंध्यनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजवाया। मिली जानकारी अनुसार शक्ति नगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट में बीते 13 मई को दोपहर में द्वितीय पाली की ड्यूटी के लिए निकले थोमस राजा उम्र करीब 51 वर्ष पुत्र विलियम राजा निवासी मटवई पोस्ट शाहपुर थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रहस्यमयी तरिके से लापता हो गया था। जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने शक्ति नगर पुलिस को दिया था। करीब हफ्तेभर बाद युवक का शव मंगलवार शाम करीब पांच बजे परिजनों अनुसार एनटीपीसी के कैनाल में उफनाया हुआ दिखा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची विंध्यनगर पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। युवक का शव कैनाल में मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कथित यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह किसी का शव कैनाल में मिला हो इसके पूर्व भी ऐसा होता आया है। परिजनों ने कथित मृतक के हत्या की आशंका जताकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह है कि युवक का शव एनटीपीसी के कैनाल में कैसे पहुंचा क्या किसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया? क्या युवक संग एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान कोई हादसा हुआ? कथित जबकि युवक जिस दिन ड्यूटी के लिए घर से निकला तो उसकी साइकिल व हेलमेट प्लांट परिसर में ही होना बताया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवक को ड्यूटी वाले दिन शाम के समय कैंटीन से नाश्ता कर निकलते भी सीसीटीवी फुटेज में देखे जाने की चर्चा है, तो आखिर युवक के साथ क्या घटना घटी जिससे उसका शव कैनाल में उफनाया मिला? क्या प्लांट परिसर में युवक संग कोई हादसा तो नहीं हुआ जिसे एनटीपीसी सामने नहीं आने देना चाह रही? क्या सिंगरौली व सोनभद्र जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर अपने स्तर से जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगा? परिजनों ने न्याय की मांग की है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592