July 7, 2025

देव सेठ हत्याकांड मामले में परिजनों ने डीएम और एसपी से की मुलाकात की

आपको बताते चलें प्रार्थी रमा गुप्ता पत्नी श्री भरत सेठ के इकलौते पुत्र देव सेठ उम्र लगभग 20 वर्ष जो की B B A की पढ़ाई लखनऊ के आई आर एम टी संस्थान में संस्थागत छात्र के रूप में कर रहा था होली की छुट्टी में उसके पुत्र की हत्या दिनांक दस एक 2025 को मिश्राना चौकी के पास पुरानी रंजिश को लेकर अनमोल पुरी उर्फ बाला के द्वारा अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर सीने पर गोली मार कर हत्या कर दी थी आज देवसेठ हत्याकांड मामले में परिजनों ने डीएम और एसपी से मुलाकात की अधिकारियों ने शेष आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी का आश्वासन दिलाया है

अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

Anuj Kumar

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15

View all posts by Anuj Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *