April 22, 2025

देपालपुर के लिए नए एसडीएम और तहसीलदार को जिम्मेदारी

देपालपुर के लिए नए एसडीएम और तहसीलदार को जिम्मेदारी

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

राकेश मोहन त्रिपाठी बने नए एसडीएम, लोकेश आहूजा को मिली तहसीलदार की जिम्मेदारी

देपालपुर  के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण फेरबदल एसडीएम रवि वर्मा का तबादला अनुभाग हातोद कर दिया गया है उनकी जगह कनाड़िया के दबंग और ईमानदार छवि वाले
अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी को देपालपुर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है त्रिपाठी अपनी सख्त प्रशासनिक कार्यशैली और जनता के प्रति संवेदनशील रवैये के लिए पहचाने जाते हैं वहीं, देपालपुर के तहसीलदार शेखर चौधरी का तबादला कनाड़िया तहसील किया गया है उनकी जगह लोकेश आहूजा जो जूनी इंदौर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे अब देपालपुर के नए तहसीलदार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे

आहूजा भी प्रशासनिक अनुशासन और जनसेवा में तत्पर रहने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं यह तबादला आदेश इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किए गए हैं इस प्रशासनिक बदलाव के पीछे उद्देश्य है कि शासन की नीतियों और जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके
जनसेवा को प्राथमिकता, विकास को नई रफ्तार देने का संकल्प

नए एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा,

देपालपुर की जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ताकि हर नागरिक को उसका हक मिल सके
वहीं नए तहसीलदार लोकेश आहूजा ने कहा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका शीघ्र निवारण करना हमारा दायित्व है हम राजस्व मामलों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए किसानों व्यवसायियों और आम नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे

बदलाव से जगी नई उम्मीदें

इस बड़े प्रशासनिक तबादले से देपालपुर के नागरिकों में नई उम्मीदें जागृत हुई हैं क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने और लंबित जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर लोग
उत्साहित हैं जनता को विश्वास है कि नए अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशासनिक प्रक्रिया और अधिक प्रभावी पारदर्शी और जनहितकारी साबित होगा।

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *