January 22, 2025

हिंदू समाज को जागृत करने के लिए अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया

हिंदू समाज को जागृत करने के लिए अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया

देपालपुर से संवाददाता शुभम की रिपोट

देपालपुर में हिंदू जागरण मंच के आव्हान पर अखंड भारत संकल्प समिति देपालपुर ने हिंदू समाज के लोगों को हिंदू समाज के प्रति जागृत करने के लिए आयोजन किया ओर मंच के प्रांतीय अधिकारियों अमरकांत जी शर्मा और जगदीश जी खत्री ने बताया कि किस तरह से हिंदू समाज कार्य करें जैसा की हम सभी को विदित है की भारत वर्ष को अभी तक अनेक टुकड़ो में विभाजित करके एक छोटे से जमीन के टुकड़े तक सीमित कर दिया है, अभी जितनी भूमी भारत देश में है उससे कई गुना ज्यादा भूमि पर अलग देश बन चुके है अभी भी नहीं संभले तो राष्ट्र विरोधी ताकते भारत को तोड़ने का स्वप्न देख रही है, अब समय आ गया है कि देश के हिन्दुओ को एकजुट होकर फिर से भारत को अखण्ड बनाने का संकल्प लेना चाहिए इस निमित्त देपालपुर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम किया जिसमें हिंदू समाज के लोग देपालपुर दर्शन परिणय पैलेस बस स्टेण्ड,
पर शामिल हुए ओर हिंदू जागरणमंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम पश्चात अल्पाहार का आयोजन रखा गया
मुख्य अतिथि के रूप में महेश जी पटेल पूर्व सूबेदार भारतीय सेना तथा पवन जी विजयवर्गीय देपालपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *