हिंदू समाज को जागृत करने के लिए अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया
देपालपुर से संवाददाता शुभम की रिपोट
देपालपुर में हिंदू जागरण मंच के आव्हान पर अखंड भारत संकल्प समिति देपालपुर ने हिंदू समाज के लोगों को हिंदू समाज के प्रति जागृत करने के लिए आयोजन किया ओर मंच के प्रांतीय अधिकारियों अमरकांत जी शर्मा और जगदीश जी खत्री ने बताया कि किस तरह से हिंदू समाज कार्य करें जैसा की हम सभी को विदित है की भारत वर्ष को अभी तक अनेक टुकड़ो में विभाजित करके एक छोटे से जमीन के टुकड़े तक सीमित कर दिया है, अभी जितनी भूमी भारत देश में है उससे कई गुना ज्यादा भूमि पर अलग देश बन चुके है अभी भी नहीं संभले तो राष्ट्र विरोधी ताकते भारत को तोड़ने का स्वप्न देख रही है, अब समय आ गया है कि देश के हिन्दुओ को एकजुट होकर फिर से भारत को अखण्ड बनाने का संकल्प लेना चाहिए इस निमित्त देपालपुर में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम किया जिसमें हिंदू समाज के लोग देपालपुर दर्शन परिणय पैलेस बस स्टेण्ड,
पर शामिल हुए ओर हिंदू जागरणमंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम पश्चात अल्पाहार का आयोजन रखा गया
मुख्य अतिथि के रूप में महेश जी पटेल पूर्व सूबेदार भारतीय सेना तथा पवन जी विजयवर्गीय देपालपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125