खटीमा:- हल्दी विद्युत क्षेत्र में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) अंबिका यादव के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बाईकों में हूटर लगाकर उपभोक्ताओं एवं बड़े बकायेदारों को समय पर बिजली बिल जमा करने का जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयं एसडीओ खटीमा अंबिका यादव ने बाइक चलाकर अभियान की शुरुआत करी।
जहां विधुत कर्मचारियों के द्वारा समस्त ग्रामसभाओं की गली मोहल्ले में जा जाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया एवं जिन बड़े बकायेदारों का बिल जमा नहीं था उनका कनेक्शन भी काटा गया जिससे उपभोक्ताओं द्वारा बिल भी जमा करवाया जा रहा है।
वहीं अवर अभियंता हल्दी विनोद जोशी ने बताया कि फीडर क्षेत्र में बड़े बकायेदारों के बिल ना जमा करने पर लगातार कनेक्शन काटे जा रहे हैं तथा यदि किसी व्यक्ति का कनेक्शन काटने के बाद भी कनेक्शन पकड़ा गया तो FIR दर्ज कर कठोर कार्यवाही कर आरसी काटी जाएगी।
इस दौरान विद्युत टीम में लाइनमैन जोसफ गिल, फ्रांसिस मसीह, गुलाब सिंह, गुरपाल सिंह, ननकूलाल, मनोज राणा, गोविंद सिंह, दीपक रावत, गौतम आदि थे।
रिपोर्ट: रेहान अंसारी।
खबरों एवं विज्ञापनों के लिए संपर्क करें:- 7060238126, 7060241408
