January 22, 2025

जबरदस्त अगुवाई के साथ शानदार प्रदर्शन, स्थानियों कलाकारों का, डॉ. जाकिर शेख* 

  1. *जबरदस्त अगुवाई के साथ शानदार प्रदर्शन, स्थानियों कलाकारों का, डॉ. जाकिर शेख*

 

*नवरात्र के पावन पर्व पर आर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी ने दी धमाकेदार प्रस्तुति।*

 

*सारणी/* भारतवर्ष में चारों ओर नवरात्रि की जय कारों के साथ धूम दिखाई दे रही वही बाबा मटार के क्षेत्र में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम सारणी में सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति ने नवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थी तिथि के दिन स्थानीय कलाकारों के साथ ही आमंत्रित किए गए कलाकारो की ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारणी के माध्यम से बॉलीवुड

के नए पुराने फिल्मी गीतों पर अपनी अपनी धमाकेदार मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पधारे श्रोताओ को मंत्र मुग्धकर देर रात तक समा बांधे रखा। जिसमे ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी के ग्रुप मंच संचालक, गायक, डायरेक्टर निराकार सागर एव ग्रुप संचालक डायरेक्टर, गायक, रंजीत डोंगरे ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि, नवरात्रि के पावन पर्व पर सतपुडा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में चतुर्थी तिथि के दिन आर्केस्ट्रा पावरहाउस म्यूजिकल ग्रुप के स्थानीय सारनी कलाकारों और सुप्रसिद्ध आमंत्रित किए गए जबलपुर के कलाकारो के माध्यम से ग्रुप के कलाकारो ने एक से बढ़कर एक नए, पुराने फिल्मी सदाबहार गीतों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी। जिसमे गायक निराकार सागर ने सोचेंगे तुम्हे प्यार करके नही , क्या तुम्हे पता है ये गुलशन मेरे दिलबर आने वाले हैं, तुझे देखा तो ये जाना सनम, गायक सुधन सोनी ने गीत छुपाना भी नही आता जताना भी नहीं आता, मै शायर तो नही, गायक रंजीत डोंगरे ने तुम्हे अपना बनाने की कसम खाई है, छलकाए जाम, दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे, गायक माखन खरकर शिरडी वाले साई बाबा जबलपुर गायक अमन ने तेरी दीवानी, गुलाबी आंखे, देवा श्री गणेशा देवा आदि अन्य गीतों पर श्राताओ को स्टेडियम में देर रात तक चलते रहें कार्यक्रम में निराकार सागर ने मैं निकला गड्डी लेकर गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, जिसमें गायिका दर्शना जैन, मोनिका निवारे, कामदेव सोनी ने भी शानदार गीतों के साथ समा बांधा, वही म्यूजिकल टीम के सुंदर आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति के साथ सारे कलाकारो की प्रस्तुतियो को खूब सराहा गया। समिति के संरक्षक व्ही के केथवार, अध्यक्ष सी पी ठ्कुराल, अध्यक्ष एस एन सिंह, उपाध्यक्ष पियूष गुप्ता, सचिव नरेश पनवार, सह कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, मंच व्यवस्थापक यादाराव धोटे, रमेश गावाडे अन्य सभी समिति के लोगो ने ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी के कलाकारो की म्यूजिकल टीम के साथियों ने सराहना करते हुए कहा कि, कार्यकर्मो की श्रखला में सबसे जबरदस्त शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ, जोकी तारीफे काबिल है, जिसमे लोग देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *