जैन महिला को 08 वर्ष बंधक बना के रखा
हिंदू जागरण मंच ने 11 माह बाद खोज निकाला
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र के लोगो को आश्चर्य में डाल दिया है। कल शाम को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एक मुस्लिम वस्त्र पहने महिला को लेकर थाने पहुंचे थे, जब महिला ने थाने पर आप बीती सुनाई तो किसी के भी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा । गुना ( अशोकनगर ) की रहने वाली एक महिला को देपालपुर का निवासी भादर पठान नाम का व्यक्ति 08 वर्ष पूर्व जैन नाम रखकर प्रेम जाल में फंसाकर देपालपुर ले आया था, उसके 03-04 माह बाद जब महिला ने विवाह की जिद्द की तो उसे सांवेर ले जाकर जबरदस्ती निकाह करवा लिया तब ही महिला को पता चला की वह जैन नहीं मुस्लिम है। और महिला के विरोध करने पर उसके साथ मार पीट की गई उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी बाद में महिला को यह भी पता चला है कि भादर पहले से शादी शुदा है और उसके बच्चे भी हैं इस बीच वह महिला के परिवार पर भी पूरा दबाव बनाता रहा । कई बार महिला ने अपने परिवार में भी संपर्क करने की कोशिश की पर उसे कोई सहारा नहीं मिला लगभग 11 माह पूर्व अशोकनगर से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिली की वहां की महिला को देपालपुर के आस पास के क्षेत्र में रखा गया है नाम पता या फोटो ना होने के कारण पिछले 11 माह से देपालपुर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता महिला की खोज में लगे थे , काफी मशक्कत के बाद आज महिला को ढूंढकर उसे थाना ले जाकर उसकी रिपोर्ट लिखवाई गई
देपालपुर पुलिस ने विविध धाराओं में मामला दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी भादर पठान पिता हुसैन खां को गिरफ्तार कर लिया गया है
हिंदू जागरण मंच के अधिकारियों का कहना है की समाज में आई जागृति के कारण क्षेत्र से लव जिहाद लगभग समाप्त हो गया है, हम हिंदू समाज को ठेस पहुंचाने वाली छोटी से छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जाग्रत हिंदू समाज के होते हुए किसी भी प्रकार के अवैध कार्य क्षेत्र में होना संभव नहीं होगा

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125