- *बिजासन स्व सहायता समूह ने ज़िला प्रशासन से लगाई गुहार, डॉ शेख ज़ाकिर*
*बिजासन स्व सहायता समूह ने प्राचार्य, रसोइया, पार्षद और बीआरसीसी द्वारा गलत आरोप लगाने की कलेक्टर से की शिकायत*
*बैतूल :* श्री बिजासन स्व-सहायता समूह द्वारा एकीकृत हाईस्कूल जयप्रकाश वार्ड गर्गकालोनी में लगभग 16 वर्षों से लगातार अपनी सेवायें दे रहें है। परन्तु कुछ माह पूर्व से. मांझी समूह इंदू पति राकेश, प्राचार्य हेमलता मालतीय, पार्षद नंदनी तिवारी, रसोईया. रेखा कवडकर, बीआरसीसी रघुवंशी इन विभूतियों द्वारा बिजासन स्व सहायता समूह के खिलाक गलत आरोप एवं अफवाहें फैला कर समूह का नाम (छवि) खराब कर के समूह बंद करवाने की कोशिश की जा रहीं है। समूह की अध्यक्ष सुनीता उइके ने बताया की रसोईया साधना जैन के परिवार में “डेथ” होने की स्थिती में स्कूल मे स्वयं उपस्थित नहीं हो पाई परन्तु मैन्यू के अनुरूप शाला मे सारला जैन के द्वारा सभी सामग्री उपलब्ध करवाई गई थीं। त्तपश्चात रसोईया रेखा कबड़कर द्वारा बनाकर जबरन उसे फेंका गया, मैने फोन कर के पूछा पर कुछ नहीं बताया गया, फिर न्यून पेपर में गलत खबर प्रकाशित कर समूह को बदनाम किया जा रहा है, तथा बीआरसीसी को भी प्राचार्य हेमलता मालवीय द्वारा गलत जानकारी दी गई, तथा इस प्रकार कई बार समुह की छवि खराब करने की कोशिश लगातर की जा रही है।
एकीकृत हाईस्कूल में माझी समूह के पास 20 आगनवाडी तथा स्कूल हैं, जिसकी जाँच पूर्व में बीआरसीसी द्वारा की गयी थीं। जिसमें गुणवता हीन (खराब) भोजन बनाया गया था, तथा रसोईया भी पदस्थ नहीं होने के बाद भी विजासन समूह की महिलाओ को हटाकर माझी स्व सहायता समूह को कार्य दें दिया गया है। श्री वीजासन स्व सहायता समूह की रसोइया साधना जेन व साथी रसोसिया ने कलेक्टर को आवेदन देकर निवेदन किया है, की उक्त पुरे प्रकरण कि उचित जाँच कर श्री बिजासन समिति समूह की गरीब महिलाओ को न्याय दिलवाते हुये हमें कार्य वापस दिलवाने की गुहार लगाई गई है। अब देखना यह है की क्या कलेक्टर श्री बिजासन स्व सहायता समूह की महिलाओ को क्या उनका काम वापस दिया जाएगा या नहीं l