January 22, 2025

चाइना लहसुन एवं घोड़ा रोज़ जंगली सूअरों के संबंध

चाइना लहसुन एवं घोड़ा रोज़ जंगली सूअरों के संबंध

देपालपुर से शुभम पटेल

देपालपुर अनुविभागी अधिकारी राजस्व विभाग देपालपुर को चाइना लहसुन एवं घोड़ा रोज़ जंगली सूअरों के संबंध में विषय अंतर्गत लेख है कि जिस तरीके से भारत में तस्करो द्वारा मंडियों में चाइना का लहसुन बुलाया जा रहा है चाइना के लहसुन को लेकर बिचौलियों द्वारा बेचे जाने से मंडियो में लहसुन के दाम कम हो गए हैं किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है चाइना लहसुन को लेकर अवेध तरीके से मंडियो मैं आने से किसानों में भारी आक्रोश है इसको लेकर जगह-जगह किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिए गए हैं चइना का लहसुन अवैध तरीके से अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश ईरान के रास्ते से सीमा पार आयात किया जा रहा है चाइना का लहसुन भारत में प्रतिबंध होने के बावजूद इसका अवैध तरीके से बिचौलियों द्वारा भंडारण कर बेचा जा रहा है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है अवैध तरीके से आ रही चाइना के लहसुन से भारत के किसानों की खेती मुनाफे की जगह घाटे का सोदा बन रही है पूरे मालवांचल में लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर होती है भारत के किसानों के लिए लहसुन की खेती आय का प्रमुख स्रोत है ज्ञात हो की मालवांचल की लहसुन की मांग पूरे देश में होती है ऐसे में चाइना की लहसुन स्थानीय मंडियों में किसानो को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है अभी कुछ दिन पूर्व इंदौर चोइथराम मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चाइना की लहसुन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था अतः श्रीमान से निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से अवैध तरीके से आ रही लहसुन को रोका जाए एवं तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए पूरे मालवा निमाड़ में खेती को जंगली सूअर एवं घोड़ा रोज़ किसानो की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं वहीं घोड़ा रोज़ के आतंक से खेती के साथ मनुष्य को भी जान माल का खतरा है दिन प्रतिदिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है । जिससे किसानों की जान पर भी खतरा बना हुआ है आए दिन किसानों के घोड़ा रोज़ के झुंड राहगीरों से खेतों के रास्ते टकरा रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिससे कई किसान एवं राहगीर अपनी जान गवा चुके हैं जिस और सरकार का ध्यान नहीं है संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पिछले साल भी घोड़ा रोज़ जंगली सुअरों की समस्या को लेकर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था उसके बाद भी 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस प्रबंधन नहीं किए गए घोड़ा रोज़ की समस्या को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया जाता है तो संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इंदौर जिले के 186 किसानों का 2019 से बकाया भुगतान अब तक लंबित है उसे तत्काल मंडी निधि से किया जाए

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *