*शाहबाज़ार आंगनवाड़ी क्रमांक 4 में निः शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 07/10/2024 को कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में शासकीय यूनानी औषधालय/आयुष्मान आरोग्य मंदिर दाऊदपूरा बुरहानपुर द्वारा निः शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन शाह बाज़ार आगनवाड़ी क्रमांक 04 में किया गया। शिविर में आने वाले सभी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर यूनानी औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया।शिविर में वात रोग, उदर रोग, ज्वर, चर्मरोग, कास,प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, स्त्री रोग , आम वात , उच्यरक्तचाप ,कुपोषण आदि रोगों से ग्रस्त रोगियों की चिकित्सा यूएमओ डॉ ऐजाज़ अनवर अंसारी द्वारा की गई।विभाग से श्रीमती शाहीन बानो आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती रमा मेहता, कार्यकर्ता श्रीमती रुखसाना खान, सहायका पूनम तायडे का सहयोग रहा शिविर में कुल 79 रोगी लाभान्वित हुए।आयुष विभाग की योजना आयुष आपके द्वार अंतर्गत 05 आयुष क्योर ऐप भी डाउनलोड करवाए गए ।
उक्त शिविर में आने वाले रोगियों को संतुलित भोजन, स्वच्छ पानी और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।