*दुखद निधन*
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व. कालू सिंह जी राठौर के सुपुत्र, डॉ. मोहनलाल राठौर (स्व. मदनलाल जी राठौर के भाई) एवं प्रेम राठौर, एडवोकेट गणेश राठौर, संजय राठौर के काका जी तथा डॉ. राजेश राठौर एवं महेश राठौर के पिताजी, देपालपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र जी राठौर का दुखद निधन हो गया है
उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11:00 बजे उनके निज निवास लोहार पट्टी से प्रारंभ होकर मुक्तिधाम पहुंचेगी।
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125