*प्रेस नोट- 04.07.2025*
*थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 25,000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-*
*➡️योजनाबध्द तरीके से धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों जैसे संगीन अपराधों के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया*
*प्रतापगढ़ ।*
102/108 इमरजेसी सेवा (ई0एम0आर0आई0 ग्रीन हेल्प सरविवेस में भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन प्रतापगढ चल रही थी जिसमें आरोपी द्वारा योजनाबध्द तरीके से फर्जी दस्तावेज (धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज) तैयार करने के प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 0098/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम 01 अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव* मय हमराह उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव, का0 विनोद सोनकर व वसीम अकरम खान, चालक कां0 ओम प्रकाश यादव द्वारा दिनांक 04.07.2025 को देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 0098/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में वाँछित 25,000/- रूपये का इनामियां 01अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी जादेपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया।
*👉पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ड़ॉ0 अनिल कुमार महोदय द्वारा शातिर 01अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी जादेपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ की गिरफ्तारी के लिए 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-*
01-अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी जादेपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ।
*गिरफ्तारी पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव, का0 विनोद सोनकर व वसीम अकरम खान, चालक कां0 ओम प्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592