January 22, 2025

पत्रकार प्रदेश परिषद इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का टनकपुर में पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर फूल मालाओं को पहनाकर बड़ी गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत हुआ

टनकपुर पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार चंपावत जिले के टनकपुर में आगमन करने पर पत्रकार प्रदेश परिषद इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का टनकपुर में पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर फूल मालाओं को पहनाकर बड़ी गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए मरते दम तक आवाज उठाने का वचन दिया गया नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पत्रकारों के लिए परिषद ने पत्रकारों का वार्षिक शुल्क 500 से घटाकर सौ रूपए कर दिया गया है इसके अलावा ढाई लाख का इंश्योरेंस भी पत्रकारों को मिलता रहेगा प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने बताया कि लघु समाचार पत्रों के लिए समस्या एवं आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले, उत्पीड़न के मामले को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात कर अवगत कराया जाएगा, अशोक गुलाटी ने बताया कि दिल्ली में पत्रकार प्रेस भवन बन रहा है इसमें पत्रकारों के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी, जिला स्थाई समिति की अभी तक बैठक न होने, पत्रकारों की विभिन्न गंभीर समस्याओं को लेकर और पत्रकारों के उत्पीड़न और समस्याओं को उत्तराखंड मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से मिला जाएगा, बता दे कि पत्रकारों को दो लाख पच्चीस हजार रूपए का एक्सीडेंट बीमा मिलेगा और पत्रकारों के हितों में लड़ाई लड़ी जाएगी , उन्होंने पत्रकारों से आवाहन किया कि वह पत्रकार प्रेस परिषद के झंडे के नीचे आएं, सब समस्याओं को एकजुट होकर पत्रकारों की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाई जाए, उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चंपावत जनपद को नए पत्रकार प्रेस परिषद अध्यक्ष मिल जाएंगे, टनकपुर पत्रकार प्रेस परिषद इकाई के अध्यक्ष नवीन भट्ट का कहना है स्थानीय इकाई कि पत्रकार हित में हम काम कर रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी जी लगातार पत्रकारों के हित में हमेशा खड़े रहते हैं, और समय-समय पर हमें मार्गदर्शन भी देते हैं, इसी पूर्व नवनियुक्त, पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी के प्रथम बार टनकपुर पहुंचने पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया, स्वागत करने वालों में प्रमुख पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर इकाई के अध्यक्ष नवीन भट्ट, , राजीव गुप्ता पत्रकार, विनोद जोशी पत्रकार, चमन सिंह भदोरिया, विजय कुमार पत्रकार, अमित कुमार पत्रकार सहित पत्रकार मौजूद रहे।

खटीमा से रिपोर्ट सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *