📰 *युवा समाजसेवियों ने मरीजों के बीच बांटे फल, पानी कुंडा के अस्पतालों में दिखी सेवा भावना* 📰
📍 कुंडा, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) | 📅 24 जून 2025
आज कुंडा क्षेत्र में मानवता और सेवा की एक मिसाल पेश की गई। मानिकपुर क्षेत्र के समाजसेवी शिव शंकर मौर्य और राजा भैया यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अध्यक्ष इंद्र देव पटेल ने कुंडा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बीच जाकर फल वितरण किया और उनका हालचाल जाना।
फल वितरण का यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:स्वार्थ सेवा भाव से किया गया। समाजसेवियों ने बताया कि उनका उद्देश्य मरीजों का मनोबल बढ़ाना और यह संदेश देना था कि समाज उनके साथ खड़ा है।
युवाओं ने सबसे पहले कुंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पहुँचकर मरीजों को सेब, केले, पानी आदि खाद्य सामग्री वितरित किए। इसके बाद उन्होंने निजी नर्सिंग होम और छोटे अस्पतालों में भी जाकर मरीजों को फल वितरित किए।
फल वितरण के दौरान मरीजों के परिजनों और स्टाफ ने इस कार्य की सराहना की।
इस मौके पर महेश धुरिया शिवम पाल सोनू मौर्य अनुज मौर्य अजीत सरोज हरी शंकर मौर्य आदि युवा समाजसेवी मौजूद रहे

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592