*बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के दीवाली मिलन समारोह की जिला न्यायधीश महोदया ने की प्रशंसा** *कहा: कल्पना से परे,मन को छूने वाला और अभिभूत करने वाला कार्यक्रम है ये**
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष युनुस पटेल के नेतृत्व में पुरानी परंपरा अनुसार दशहरा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण के साथ ज़िला न्यायधीशगणों ने शिरकत की। ज़िला न्यायधीश महोदया आयोजन से प्रभावित हुई। उन्हों ने कहा कि:
आज का दशहरा दीपावली मिलन समारोह का अनुशासित गरिमामय एवं भव्य आयोजन देखकर मैं यह कह सकती हूं मेरे न्यायाधीश के लम्बे सेवा कार्यकाल में बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ जैसा वकीलों का बार मैंने कहीं नहीं देखा। बार और बेंच के बीच इस तरह का अपनापन और आपसी समन्वय बहुत कम देखने को मिलता है। संघ के अध्यक्ष युनुस पटेल और सचिव संतोष देवताले सहित टीम को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित करती हूँ।
उक्त उदगार मोहम्मदपुरा स्थित जिला न्यायालय के अधिवक्ता संघ के सभाग्रह में दशहरा दीपावली मिलन समारोह पर बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बात प्रधान एवं जिला न्यायाधीश महोदया मोहतरमा अशिता श्रीवास्तव ने कहीं।आपने कहा समय समय पर होने वाले ऐसे अनूठे और अद्भुत आयोजन से आपसी रिश्ते की डोर मजबूत होती है।
इस अवसर पर कूटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अलहाज शेख सलीम ने भी अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित इस शानदार आयोजन की खूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संघ के सचिव संतोष देवताले ने सभी न्यायाधीशों से माटी के 15 दिये को प्रज्वलित करने का अनुरोध किया और उसके बाद सामूहिक रूप से सभी न्यायाधीशगण और अधिवक्ता बंधुओं ने फ़ूलझडी जलाकर एक-दूसरे को दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनुस पटेल ने कहा कि न्यायाधीशगण और अधिवक्ता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। न्यायाधीशगण को हम अपने ही परिवार का हिस्सा मानते हैं और ये हमारे संघ की गौरवशाली परंपरा है कि यहाँ प्रत्येक तीज त्यौहार को हम न्यायाधीशगणों की गौरवशाली उपस्थिति के साथ सम्पन्न करते हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शाह ने दीपावली के 5 दिन के उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत संदीप शाह का काव्य पाठ रोशन वाडे का शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत,बाडू तायड़े के मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया गीत को सभी ने खूब सराहा। मुख्य आकर्षण के रूप में नवान्तुक अधिवक्ता सरदार कृपालसिंह द्वारा प्रस्तुत की गई गज़ल ने खूब दाद बटोरी।आयोजन का सुंदर संचालन कर रहे संघ के सचिव संतोष देवताले ने मोबाइल पर आधारित विषय को लेकर प्रस्तुत की गयी कविता पाठ के माध्यम से पूरे श्रोता और वातावरण को मन्त्रमुग्ध कर दिया। सीनियर एडवोकेट एस मजीद ने अपने शुभकामना संदेश अभिव्यक्त करते हुए कहा की जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी बहुत सुंदर और अतुलनीय कार्य कर रही है। ऐसे आयोजन से आपाधापी और भागदौड़ की वकील की जिंदगी में कुछ समय उसे हँसने-हँसाने का मौका मिलता है, जिससे आपसी संबंध और प्रगाढ़ होते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सईद खान, शंतनु विपट,प्रकाशचंद्र तिवारी,संघ के सह सचिव हर्षल विष्पुते,कोषाध्यक्ष अनिल बिल्लोरे, कार्यकारिणी सदस्य कु. रजनी चौहान, हेमंत सिंह पाटिल, श्रीमती असीम पाटिल,पायल गुप्ता,राखी जैन सुरेखा आमले,नीतीश गुप्ता, राजू बन्नातवाला सहित बड़ी संख्या में जूनियर और सीनियर अधिवक्ता मौजूद थे। आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष शब्बीर रावल पिंडीवाला ने माना।