पंवार बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी
देपालपुर से शुभम पटेल
देपालपुर तहसील के गांव बडोली हौज से आम आदमी पार्टी के सक्रिय युवा को बनाया ग्रामीण जिला अध्यक्ष
आदमी पार्टी ने अपने पदाधिकारियों की नियुक्त कर संगठन को मजबूत करने का काम प्रारंभ कर दिया है पूर्व में देपालपुर विधानसभा प्रभारी एवम ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रहे गोकुल सिंह पंवार को जिला अध्यक्ष बनाया | पंवार को जिला अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों ने खुशी व्यक्त की |

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125