January 22, 2025

नाबालिक बालिका ने बनायी अपने अपहरण की मनगढंत कहानी

,नाबालिक बालिका ने बनायी अपने अपहरण की मनगढंत कहानी

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

बेटमा पुलिस द्वारा किया गया घटाना का खुलासा

देपालपुर के बेटमा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कालीबिल्लौद में घर पर बिना बताये सहेली से मिलने जाने पर माँ नाराज होकर डाँटेगी इसलिये नाबालिक बालिका ने बनायी अपने अपहरण की मनगढंत कहानी मामले मे पुलिस ने किया खुलासा दरसल फरियादी ऋषि कुमार पिता होशला प्रसाद माझी नि. ग्राम कालीबिल्लौद थाना बेटमा के द्वारा अपनी नाबालिक बालिका कि अपहरण कि रिपोर्ट थाना बेटमा पर दर्ज करायी जिस पर थाना बेटमा मे अपराध क्रमांक 660/24 धारा 137(2) बी एन एस 2023 का अपराध अज्ञात आरोपीयो के विरुद्द पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ऋषी कुमार माझी द्वारा घटना के बारे में बताया गया की उसकी नाबालिक बालिका दिनांक 04.11.24 को शाम 7:15 बजे घर में बैठकर पढाई कर रही थी घर के दरवाजे के खटखटाने की आवाज आयी तो मेरी नाबालिक बालिका ने दरवाजा खोला कि मेरे दादा जी आये होंगे। बालिका ने जैसे ही दरवाजा खोला दरवाजे के बाहर निकल कर देखा तो 2 अज्ञात व्यक्ति अपने मुह पर रुमाल बांधकर आये और नकाब पोश व्यक्तियो ने नाबालिक बालिका का हाथो से मुह दबाकर घर के बगल वाले खाली खेत से होते हुये पास वाली लाईफ सिटी कालोनी गोल गार्डन तरफ ले गये और मोटर सायकल पर बैठा कर ले जा रहे थे तभी कुत्तो ने उन व्यक्तियो पर भौक कर हमला किया जिससे मेरी नाबालिक बालिका उन व्यक्तियो के चंगुल से छुटकर भाग गयी कुछ देर बाद कालोनी में भटकने के बाद मेरी नाबालिक बालिका रोती हूई परिचित व्यक्ति रामखिलावन यादव को मिली जो उसे लेकर घर छोडने आया बताया। प्रकरण अति गंभीर एवं सनसनी खेज होने से बेटमा पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर विवेचना कार्य प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक इन्दौर ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल के निर्देशन मे अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु थाना प्रभारी बेटमा संजय सिह को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बेटमा द्वारा घटना के सबंध में 7-8 टीमो का गठन कर घटना स्थल व घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र के लगभग 30-40 सी. सी. टी. वी कैमरो को चैक किया गया एवं मुखबिर सूचना तत्र को संक्रिय कर कार्य हेतु लगाया गया एवं घटना स्थल के आसपास के लोगो से पुछताछ की गई विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर नाबालिक बालिका के द्वारा बतायी गयी घटना प्रमाणित होना नही पायी गयी। प्राप्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पुनः नाबालिक बालिका से उसके परिजनो के समक्ष पुनः बारिकी से पुछताछ की गई जिसमें नाबालिक बालिका द्वारा घटना की वास्तविक जानकारी देते हुये बताया गया कि वह अपने घर से कॉपी लेकर अपनी सहेली से मिलने के लिये लाइफ सिटी कालोनी में घर पर बिना बताये गयी थी उसकी सहेली का घर नही मिलने से कालोनी में भटकर घुमकर वापस अपने घर तरफ आ रही थी कि तभी घर के पास रास्ते में उसे उसके परिचित यादव अंकल मिले जो उसे घर लेकर गये थे। घर से बिना बताये सहेली से मिलने जाने पर मम्मी गुस्सा होकर डांटेगी और मारेगी इस डर के कारण नाबालिक बालिका द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी बनायी गयी 

 

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *