*सारणी नगर पालिका ने प्रभात फेरी निकालकर मनाया सारणी गौरव दिवस*
डॉ. जाकिर शेख
*पाथाखेड़ा/* एक ओर रानी दुर्गावती का जन्म दिन वही दूसरी ओर 5 अक्टूबर 2024 को एसडीएम हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर, एलएफएस स्कूल पाथाखेड़ा, एसडीएम मिडिल स्कूल पाथाखेड़ा के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर सारणी गौरव दिवस हर्षों उल्लास के साथ मनाया। प्रभात फेरी फुटबॉल ग्राउंड से नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बर्दे, विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह नगरपालिका मुख्य नगर पालिका अधिकरी श्री सी के मेश्राम, स्वतंत्रता सेनानी श्री मोदी, श्री दशरथ सिंह जाट, श्री गणेश मास्को, श्री जे,पी सिंह, एसडीएम स्कूल के संचालक श्री अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, सारणी गौरव दिवस अमर रहे की नारे लगाते हुए, पाथाखेड़ा पार्क पहुंच ने के पश्चात् प्रभात फेरी को विश्राम दिया गया। पार्क में श्री रंजीत सिंह ने बीजेपी के उपलब्धियों को गिनाते हुए, सारणी पाथाखेड़ा के विकास में सभी उपस्थित नागरिकों को सहयोग देने का सुझाव दिए है। त्तपश्चात सभी उपस्थित शिक्षक छात्रों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम जामुनडोह गैस एजेंसी के पास एक वृक्ष मां के नाम लगाकर समापन र्किया गया।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592