*बुरहानपुर के बसाड़ फाटे पर यातायात विभाग ने की चालानी कार्यवाही* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) यातायात विभाग बुरहानपुर के प्रभारी अधिकारी द्वारा यातायात को सुव्यवस्थित करने, नागरिकों को जागृत करने के लिए आए दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक करवाई जिला पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश और यातायात थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ठाकुर बुरहानपुर के मार्गदर्शन में संपन्न की जाती है। इसी क्रम में यातायात विभाग प्रभारी द्वारा अपनी रूटिन कार्यवाही के तहत इंदौर इच्छापुर बसाड़ फाटे पर कार्यवाही संपन्न की गई। इस मामले की जानकारी देते हुए टीम के अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही में बिना सीट बेल्ट के चलने वालों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में विभागीय टीम में शामिल में एएस आई शिवनारायण मिश्रा, प्रधान आरक्षक नारायण पाटिल,आरक्षक पवन, शेलू शर्मा ने महत्ती भूमिका निभाई। टीम ने नागरिकों को यातायात के नियम पालन करने के लिए जागरूक भी किया।