January 22, 2025

भारी बारिश के बीच टी.आई. श्री अरविंद कुमरे ने किया ध्वजारोहन: श्रीमती शेख*

*भारी बारिश के बीच टी.आई. श्री अरविंद कुमरे ने किया ध्वजारोहन: श्रीमती शेख*

*78 स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में नवनिर्माण ने निःशुल्क पुस्तक वितरण किए, श्रीमती मुमताज शेख* 

 

*सारणी थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे, एसडीएम स्कूल संस्थापक, प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह, वेकोली समीति (बड़े स्कूल) के प्राचार्य श्री श्यामराव भोरसे का नवनिर्माण ने ससम्मान किया।*

  

*सारणी/* ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव 2024 कार्यक्रम हॉस्पिटल कालोनी में भारी बारिश के बीच सफल होने पर, नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था, संस्थापक म.प्र.अध्यक्ष समाजसेविका श्रीमती मुमताज शेख ने गरीब असहाय बच्चों को बच्चों के स्कूल जाकर निःशुल्क स्कूल प्राचार्य एवम समस्त स्कूलो के शिक्षक स्टॉप की गरिमामय उपस्थिति में पुस्तक वितरण किए। नवनिर्माण अध्यक्षा ने बताया कि सतपुड़ा के वादियों में बसे बाबा मटार देव नगरी सारणी‌ नगर पालिका अंतर्गत कोल क्षेत्र हॉस्पिटल कालोनी मे नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा ने स्वतंत्रा दिवस भारी बारिश एवं सारणी थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे, एएसआई श्री सुनील गौर, श्री रामराव पंडाग्रे, के साथ ही पुलिस दल की गरिमामय उपस्थिती में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे के शुभ हाथो ध्वजारोहन किया। वही नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस अहमद कुरेशी ने कहा कि स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर भारी बारिश चल रही थी, जिसे नज़र अंदाज कर सारणी थाने के टी.आई. श्री अरविंद कुमरे ने दलबल के साथ, ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए, स्वतंत्रा दिवस की गरिमा बनाए रखी, साथ ही तिरंगे का महत्व भी उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बताया। जिसके लिए नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा म.प्र. टी.आई. श्री अरविंद कुमरे के साथ ही सारणी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद प्रेषित करती है। वही नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा की संस्थापक म.प्र.अध्यक्ष श्रीमती मुमताज शेख ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भारी बारीश के चलते एसडीएम स्कूल शोभापूर एवम पाथाखेड़ा के संस्थापक और प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह और साथी सहप्राचार्य श्री आर के सिंह, वेकोली समिती की (बड़े स्कूल) के प्राचार्य श्री श्यामराव भोरसे, सहप्राचार्य राजेश कुमार जैन, शिक्षक फैयाज खान वही स्कूल के छात्र ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव 2024 कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के कारण दि.17/08/2024 को नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा की साथी महिलाओ के साथ शाला पहुंची, जिसमे श्रीमती शालिनी जेम्स, श्रीमती नेहा नागर, सुश्री इशू वाईकर ने सर्व प्रथम एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा पहुंचकर एसडीएम स्कूल के संस्थापक एवम प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह के साथ ही सहप्राचार्य श्री आर के सिंह का फूलों से सम्मानित कर, कहा कि वर्ष 2023, 2024 में एसडीएम स्कूल शोभापूर के साथ ही एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा का कक्षा, 5, कक्षा 8 एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहा, वही कक्षा 10, कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहने पर नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा म.प्र. ने एसडीएम स्कूल के संस्थापक और प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह, सहप्राचार्य श्री आर के सिंह को समस्त छात्र छात्राए, शिक्षको के उपस्थीति में ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव 2024 की शील्ड देकर सम्मानित करने के पश्चात गरीब, अहसाय कक्षा 10वी के छात्र को नि:शुल्क कक्षा 10वी कि पुस्तक भेंट की, वही एसडीएम स्कूल के संस्थापक और प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2023,24 का मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में एसडीएम स्कूल से कक्षा 12 वी का छात्र समर्थ पिता गेंदराव कापसे ने जीवविज्ञान संकाय से 88% और अमित पिता अनूप बाला ने वाणिज्य संकाय से 85% के साथ ही आदित्य कुमार चंद्रशेखर ने गणित संकाय से 74% पर सहरानीय रहा था, वही कक्षा 10 वी में कु. संध्या पिता दयाशंकर भारती ने एमपी बोर्ड परीक्षा में 78%, लीला पिता दीपक कैथवास 70%का सराहनीय परीणाम रहा, साथ ही कक्षा 8 वी में अंश पिता उदय सिंह वर्मा ने 70% बनाकर उपलब्धि दर्ज़ कराई थी। वही एसडीएम स्कूल शोभापुर कक्षा 5 वी में कु.आदिल खान पिता अलीमउद्दीन ने 71% हासिल किए, वही एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा से कु. निगार पिता जाकिर शेख ने 70% बनाकर शाल का नाम रोशन था। सहप्राचार्य श्री आर के सिंह ने नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा का आभार व्यक्त किए। तत्पश्चात वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड द्वारा संचालित उच्चतार माध्यमिक विद्यालय (बडी स्कूल) कक्षा 8 वी के छात्र को प्राचार्या श्री श्यामराव भोरसे, सहप्राचार्य श्री राजेश कुमार जैन एवम शिक्षक फैयाज खान की गरीमामय उपस्थिति में नवनिर्माण की अध्यक्ष और सदस्य ने कक्षा 8 वी के छात्र को नि:शुल्क पुस्तके भेट करने पर प्राचार्या श्री श्यामराव भोरसे, और सहप्राचार्य श्री राजेश कुमार जैन ने नवनिर्माण बहुद्देशीय सस्था का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। वही स्वतंत्रा दिवस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि थाना टी. आई. श्री अरविंद कुमरे, एएसआई श्री सुनील गौर, श्री रामराव पंडाग्रे व सारणी पुलिसदल के साथ ही फिल्म जंगल सत्याग्रह बैनर के सहलाकार, सहायक, सिंगर, राइटर, ओम म्यूजिक जॉन रिकॉर्डिंग स्टूडियो के डायरेक्टर, कार्यक्रम के अतिथि श्री ओम प्रधान शोभापुर ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति एवम कार्यक्रम में संचालन कर भारी बारिश के बीच, “ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा दिवस एवम उत्सव 2024” को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए, श्री ओम प्रधान को मंच पर ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव 2024 की शील्ड से सम्मानित किया गया था। नवनिर्माण बहुउद्देशीय संस्था पाथाखेड़ा की अध्यक्ष श्रीमती मुमताज शेख़ ने सदस्य साथी श्रीमती शालिनि जेम्स, श्रीमती नेहा नागर के साथ थाना सारणी पहुंच कर टी.आई. श्री अरविन्द कुमरे, एएसआई श्री सुनील गौर को सम्मान के साथ फूलबुके और शील्ड से सम्मनित कर, समस्त सारणी पुलिस की ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा दिवस एवम उत्सव 2024 कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती मुमताज शेख़ ने कहा कि, स्वतंत्रा दिवस एवम उत्सव कार्यक्रम में 

मुख्य अतिथि टी.आई. श्री अरविन्द कुमरे, एएसआई श्री सुनील गौर,

 पूर्व सारणी माइंस अंडर मैनेजर शेख़ शब्बीर कुरेशी, आतिथि फिल्म जंगल सत्याग्रह बैनर के सहलाकार, सहायक, सिंगर, राइटर, ओम म्यूजिक जॉन रिकॉर्डिंग स्टूडियो के डायरेक्टर, श्री ओम प्रधान व विशिष्ट अतिथि श्री रंजित डोंगरे, श्री निराकार सागर, वन सब डिविजनल सारणी से ज्योति पाटिल की गरिमामय उपस्थिति में स्वतंत्रा दिवस एव “ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा उत्सव 2024 कार्यकर्म” हॉस्पिटल कालोनी पाथाखेड़ा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया था। जो की पूरी तरह से सफल रहा। वही नवनिर्माण बहुद्देशीय संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस अहमद कुरैशी ने टी.आई. श्री अरविन्द कुमरे, एएसआई श्री सुनील गौर, के साथ ही सारणी पुलिस, शेख शब्बीर कुरैशी, कार्यक्रम का सरहनीय एवम् सफल मंच संचालन के साथ ही देश भक्ति गीतों पर समा बांधा, जिनकी उपलब्धियां सराहनीय है, जिसमे फिल्म जंगल सत्याग्रह बैनर के सहलाकार, सहायक, सिंगर, राइटर, ओम म्यूजिक जॉन रिकॉर्डिंग स्टूडियो के डायरेक्टर श्री ओम प्रधान, श्रीमती माला नागले का देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति तूफानी रही, श्री दिलीप पुवार ने देश भक्ति गीतों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथियों श्री रंजीत डोंगरे, श्री निराकार सागर वन सब डिविजनल सारणी से श्रीमती ज्योति पाटिल के साथ ही गणमान्य नागरिको का “ऐ वतन तेरे लिए स्वतंत्रा दिवस एवम उत्सव 2024” कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *