शुक्रवार 20 सितंबर 2024
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम किया
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के उमंग स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल खाचरोद द्वारा आउटरेज एक्टिविटी के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में सत्र
आयोजित किया जिसमें उमंग स्वास्थ्य केंद्र से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर दिनेश चंद्र परिहार ने सत्र आयोजित कर किशोर किशोरियों को ,एनीमिया के कारण, बचाव, लक्षण, निदान, स्वास्थ्य, कृमि, स्वच्छता, आयरन WIFS, टोल फ्री नंबर 14425 , जस्ट आस्क चैटबॉट , एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के वाइस प्रिंसिपल आर के शेजवार , शिक्षकगण एच के दोहरे, आर के मारावी, आर.एम. अमेरिया,दिनेश शरना,महेश चंदेल, ए. बी. पांचाल, साथ ही विहान सीएससी से हेल्थ प्रोमोटर महेश चंदेरिया उपस्थित थे
दिनेश चंद्र परिहार
काउंसलर (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम)
उमंग स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल खाचरोद
8878479552

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592