January 22, 2025

खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर के आकासोदा में मेड विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, घायल को इंदौर किया रैफर दो पक्षों में चले हथियार, एक नाबालिग सहित 10 लोग घायल

देपालपुर के पास आकासोदा गांव में खेत की मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले धारदार हथियार, जिसमें एक बच्चा सहित 15 महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें से 10 को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया वहीं कुछ घायलों को लेकर लोग थाने व सरकारी अस्पताल पहुंचे तो गरमा-गरमी बढ़ गई सभी घायलों के लिए आसपास क्षेत्र से 5 एम्बुलेंस बुलवाना पड़ी वहीं जब सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस पहुंचने लगी कई लोग अस्पताल की ओर भागे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी सरकारी अस्पताल पहुंचा क्षेत्र में इन दिनों प्रसासनिक लापरवाही की चलते जमीन नपती, बंटवारे तथा अन्य को लेकर क्षेत्र में तहसीलदार, पटवारी तथा आरआई को लेकर हमेशा विवाद की स्थिति बन रही है सरकारी जमीन पर कब्जा तथा पट्टे को लेकर भी गंभीर विवाद हो रहे हैं इसी को लेकर आकासोदा गांव में पूर्व में विवाद के चलते झगड़े के
साथ गोली चलने की घटना भी हो चुकी है
वही पूर्व में काकवा गांव में भी प्रसासनिक अधिकारियों की गलती के चलते मर्डर भी हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही आकासौदा गांव में भी रास्ते को लेकर हातोद तहसीदर की कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है हमारे प्रतिनिधि ने घायलों से बात की तो नितेश शंकर यादव ने बताया कि हम अपने खेत की
सोयाबीन कटवाने के बाद परिवार व मजदू‌रों के साथ मेढ से आ रहे थे इस दौरान हमारे ऊपर पहले से हथियार लेकर तैयारी से आए लोगों ने हमला कर दिया इस दौरान नितेश ने बताया कि में आगरा में था जानकारी मिली तो में खेत पर पहुंचा तो मेरे ऊपर भी हमला कर दिया इस दौरान परिवार की महिला को घसीट कर काफी दूर ले गए जिससे महिला को चोट पहुंची है
वहीं दूसरे पक्ष के ब्रह्मसिंह यादव ने बताया कि यह लोग मेरी खड़ी फसल से निकल रहे थे तो मैंने आपति ली इस दौरान हमारे ऊपर एक दूसरे पक्ष पर जमकर हमला कर दिया जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई की गई हमले में एक पक्ष के शंकरलाल, उनकी पत्नी, 3 लड़के, एक बच्चा सहित करीब 9 लोग व दूसरे पक्ष के 6 घायल हो गए वही गंभीर घायलों को इंदौर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस को रवाना किया खेत की मेड रास्ते को लेकर इनके बीच मामला तहसीलदार के यहां भी विचाराधीन है वही दोनों पक्ष एक ही यादव जाति के हैं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *